तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने दो वाहन स्कार्पियो व बोलेरो से अवैध शराब और गांजा की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में गाजा और अवैध शराब बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई। वहीं पांच फरार तस्करी करने वाले की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर जिले के पवई थाने की पुलिस टीम अवैध शराब कारोबारियों के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान अहरौला थाने की पुलिस आबकारी टीम के साथ पहुंची। पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त टीम ने नाटी स्थिति सफिक भट्टे के पास सघन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक स्कार्पियो वाहन आता देख जब टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन को मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस टीम ने चार व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन से कुल 23 पेटी अवैध शराब 1104 शीशी व 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए एक आरोपी के घर से पुलिस ने 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में इंद्रजीत यादव निवासी खानपुर थाना अहरौला सचिन यादव निवासी बुढ़ापुर कुतुबअली थाना दीदारगंज, संतोष कुमार निवासी बसही असरफपुर थाना पवई पंकज यादव निवासी मसैसा थाना शाहगंज जौनपुर शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी काफी समय से अवैध शराब और गाजा की तस्करी करते थे। पुलिस की टीम फरार तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी