भारतीय डाक के माइक्रो एटीएम से आधार इनेवल्ड सिस्टम के द्वारा भुगतान

आजमगढ़। कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में आमजन को उनके ग्राम में धनराशि उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अपने अनुसांगिक शाखा इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 510 माइक्रो एटीएम के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को उनके गांवों में धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। अर्थात इन लाभार्थियों को बैंक आने की आवश्यकता नही है। इन लाभार्थियों का किसी भी बैंक में खाता होने पर भी भारतीय डाक के माइक्रो एटीएम से आधार इनेवल्ड सिस्टम के द्वारा भुगतान किया जायेगा। लाभार्थी को केवल मशीन पर अंगूठा लगाना पड़ेगा एवं आधार नम्बर देना पड़ेगा। माइक्रो एटीएम द्वारा मौके पर ही भुगतान कर दिया जायेगा। इस व्यवस्था को सुव्यवस्थित रूप से संचालन हेतु राजस्व ग्रामवार सचिव एवं माइक्रो एटीएम सेवा प्रदाता की ड्युटी लगा दी गयी है। प्रत्येक 8 राजस्व ग्रामों पर एक सेवा प्रदाता/माइक्रो एटीएम की व्यवस्था करते हुए तिथियाॅ एवं स्थान निर्धारित कर दिया गया है। इस व्यवस्था के प्रचार-प्रसार हेतु एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए सचिवों व प्रधानों के व्हाट्सअप ग्रुप एवं आम जनता को आपदा नियंत्रण कक्ष के द्वारा सूचित भी किया जा रहा है। 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी