जिलाधिकारी ने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा स्क्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने नगर पंचायत ऊँचाहार के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में बने सामुदायिक रसोई व खोजनपुर स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक रसोई में बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता को परखा। जिलाधिकारी ने पुछा कि आज क्या बनाया जा रहा है। रसोई घर में मौजूद भगोनो की साफ-सफाई, मसाले, तेल, सब्जी आदि की गहनता की जांच पड़ताल भी की। कर्मचारियों व उपस्थित लोगों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता व स्वाद के बारे में पुछा। उन्होंने कर्मचारियों को खाना बनाने वालों को निर्देश दिये कि मास्क, हेड टोपी, सेनेटाइजर, साबून आदि का प्रयोग करके साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देकर भोजन लोगों में वितरित करें। इसके अलावा भोजन देते व खिलाते समय सोशल डिस्टेन्सिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये क्योकि सोशल डिस्टेन्सिंग व साफ-सफाई से ही कोविड-19 कोरोना वायरस की चेन को खत्म किया जा सकता है। इसके अलावा अच्छे गुणवत्ता वाले खाने से शरीर की इम्यिुनिटी भी बढ़ेगी तो कोरोना से दूर रहेगा। उन्होंने आश्रय स्थल पर भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टन्सिंग व लाॅकडाउन का पालन करने पर विशेष ध्यान दिया जाये और कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति आश्रय स्थल में खाने के लिए इधर-उधर न भटकें उसको शासन द्वारा मुहैया कराई जा रही सभी व्यवस्थाओं व मूल-भूत सुविधाओं से आच्छादित रखे। इस मौके पर एसडीएम आदि अधिकारी उपस्थित थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी