श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों उज्ज्वल भविष्य की कामना

खादी एवं ग्रामोद्योग की कई ईकाईयों द्वारा तथा अन्य संस्थाओं द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता तथा कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए मास्क, अंगोछा आदि वितरण का कार्य जारी है। मई श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को बधाई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित पुष्प, मास्क तथा सरकार की उपलब्धियों वाली पुस्तिका श्रीराम ग्रामोद्योग आश्रम के.जे. सिंह सैगर द्वारा रायबरेली के नेहरू नगर, शहीद स्मार्क, गोरा बाजार, सिविल लाईन में आमजन व मजदूरों को वितरण किया। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के साथ ही घर में रहे और सुरक्षित रहे। मास्क पहनकर घरों से निकले तथा कोरोना की चैन को तोड़ने में आगे आये। इसी प्रकार बस्तेपुर के निकट फुल बेचने वाली, दूध बेचने वाले तथा मजदूरी करने वाले को भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए आनन्द, सारिका शुक्ला मास्क व सूची का हल्वा भी खिलाया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी