क्राइम समीक्षा


आजमगढ। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, ब्रज भूषण आजमगढ़ पुलिस लाइन सभागार में क्राइम समीक्षा की। महराजगंज थाना अंतर्गत सिकंदरपुर आईमा ग्राम में हुए दलितों पर हमले पर सख्त दिखे बोले कि जितने लोग इसमे शामिल हो चिन्हित करके जल्द गिरफ्तार करे। समीक्षा के दौरान थाना निजामाबाद द्वारा विवेचना में की गई लापरवाही के लिए लाइन हाजिर करते हुए जांच का आदेश दिये। इसके साथ ही साथ एडीजी ने शहर कोतवाली, देवगांव कोतवाली, दीदारगंज थाने को 15 दिनों के अंदर घटनाओं का पर्दाफाश करने की चेतावनी दी। साथ ही साथ सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर को अपने क्षेत्र में घटी घटनाओं का जल्द से जल्द पर्दाफाश और कार्रवाई करने का आदेश दिया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ब्रज भूषण ने पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने की जहां सराहना की, वहीं जनपद में गोकशी पर अच्छा काम हुआ है। गोकशी में लिप्त लोगो की संपत्ति की जांच की जाए कि उन्होंने गोकशी से धन कमाया है अगर ऐसा है तो उनकी संपत्ति जब्त की जाए। एडीजी ने कहा की जिले में क्राइम कंट्रोल में है, जिले के महाराजगंज की घटना में एडीजी ने कहा कि अब तक 16 अभियुक्तों को जहां गिरफ्तार कर लिया गया है वही चार शेष अभियुक्तों को 2 दिन के अंदर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को आदेश दिया गया है, कहा कि जनपद में गोकशी हो या इस तरह की घटना इसमें तुरंत बड़ी से बड़ी कार्रवाई कर गैंगस्टर, एनएसए जैसी धाराएं लगाने का पुलिस कार्य करें। कहा कि महाराजगंज में स्थिति सामान्य है, घटना में वीडियो फुटेज के आधार पर अभी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी