एल-2 चिकित्सालय का निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा/रायबरेली जनपद की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला व जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत लालगंज स्थित माॅर्डन रेल कोच फैक्ट्री अस्पताल में बनाये गये एल-2 चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा निर्देश दियें कि कोरोना से सम्बन्धित अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाए रहें साथ ही मरीज की देख-भाल में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। मरीज के साथ मानवीय व्यवहार किया जाये। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये तथा साथ ही लालगंज कस्बा का भी निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान संचारी रोग नियंत्रण, विशेष स्वच्छता अभियान, पेयजल की समस्या, जल भराव, फागिंग की व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं के बारे में बताया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को सूचारू रूप से कराये एवं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विशेष स्वच्छता व संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जाये। साफ-सफाई न होने से अनेक बीमारियां पनपती हैं।


इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह उप निबंधन प्रभास सिन्हा, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि भी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी