वृक्षारोपण करने में बढ़-चढ़ कर भाग लिया

जन सहभागिता द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं अन्य राजकीय विभागों के सहयोग से ग्राम पंचायत/नगर निकाय स्तर पर निरूपित माइक्रोप्लान के अनुसार उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण महोत्सव में 25 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया गया। है तथा जनपद में एक दिन में 39 लाख 32 हजार 240 वृक्षों का रोपण किया जाये का लक्ष्य है लक्ष्य के सापेक्ष 5 बजे तक 40 लाख 5 हजार 590 वृक्षों का रोपण लक्ष्य से अधिक रोपित किये गये। आईटीआई के प्रागंण में प्रातः जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व डीएफओं तुलसीदास शर्मा, महाप्रबन्धक आईटीआई लि0 वी बी सिंह आदि लोगों द्वारा मोलश्री, सहजन, सागोन, जामुन आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। इसी प्रकार जनपद की नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना एवं विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा शेरी ग्राम समाज के प्रांगण, बाला विद्यालय आदि में जनप्रतिनिधियों ने मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया गया। शारदा सहायक, जगतपुर डलमऊ मार्ग, प्रथामिक विद्यालय झकरासी, बरहुआ ग्राम समाज, जनेवा कटरा ग्राम समाज, रघ्घूपुर ग्राम समाज में वृक्षारोपण किया गया। एमएससी दिनेश प्रताप सिंह-शारदा सहायक में, विधायक डा0 मनोज कुमार पाण्डेय-जगतपुर डलमऊ मार्ग में, विधायक अदिति सिंह-प्राथमिक विद्यालय में, विधायक राम नरेश रावत-बरहुआ ग्राम समाज, विधायक राकेश प्रताप सिंह-शेरी ग्राम समाज में, विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह जनेवा कटरा समाज में, विधायक दल बहादुर कोरी रघ्घूपुर ग्राम समाज में आदि जनपदप्रतिनिधियों तथा आमजनमानस द्वारा वृक्षों का रोपण किया। जनपदवासियांे द्वारा भी वृक्षारोपण करने में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। जनपद में 39 लाख 32 हजार 290 वृक्षो के सापेक्ष दिन के 11ः34 बजे जनपद में 18 लाख 20 हजार तथा 3ः00 बजे तक 32 लाख 13 हजार 160 एवं 5 बजे 40 लाख 5 हजार 590 लक्ष्य से अधिक वृक्षों का रोपण किया जा चुका है। वृक्षों का रोपण व अपलोडिंग का कार्य निरन्तर जारी है। 
 कभी छाँव-कभी धूप हल्की बारिश सुहवाने खुशनुमा मौसम में जनपद जनपद की नोडल आराधना शुक्ला व जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल  द्वारा वन विभाग एवं डीएफओं, ग्राम प्रधान आदि अधिकारी को निर्देश दिये है कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को भली-भांति सम्पन्न कराकर इसकी सूचना समय-समय पर अपलोड भी कराते रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम में मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है। सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कर जनपद को हरा-भरा बनाकर वन महोत्सव के तहत वृक्षों का रोपण से प्रदूषण मुक्त अधिक हरा-भरा प्रदेश बनाने की सकारात्मक पहल की शुरूवात पूरे प्रदेश में हो गई है इसी बीच डीएफओ तुलसीदास शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रदेश में व जनपद में वृक्षारोपण की पल-पल की रिपोर्ट आ रही है जनपद में लक्ष्य पूरा कराया जा रहा। इस कार्यक्रम को पूरे जनपद में प्रात से शुरू कर दिया गया था।


जनपद की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला व जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रेम प्रकाश उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि ने वन महोत्स्व सप्ताह के साथ ही आगामी सभी पर्व स्वतन्त्रता दिवस, रक्षा बंधन, इदुज्जुहा पर्वो की हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा इसबार कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। हमे पर्वो पर मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए हमें सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण व संरक्षण कराना चाहिए तथा पारस्परिक सद्भावना एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है। हमे अंधविश्वास, पाखण्डों से दूर रहना है। उपस्थित अतिथिगण, अधिकारीगण सामान्यजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाए, उपलब्धियों की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सुशासन के तीन वर्ष नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की पुस्तक आदि निःशुल्क पुस्तके प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की तथा आगामी दिनों में वृक्षारोपण करने का भी संकल्प लिया गया।
 इस मौके पर एसडीएम सदर शालनी प्रभाकर, एसडीएम महाराजगंज विनय कुमार मिश्र, डीएफओ तुलसीदास शर्मा, एडी सूचना प्रमोद कुमार डीपटी डीएफओ बीएम शुक्ला, बीडीओ राज बहादुर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी