नवनिर्मित ईवीएम गोदाम व बैक आफ बड़ौदा के एटीएम का फीता काटकर किया लोकार्पण

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव रायबरेली के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली अभिषेक गोयल ने कलेक्ट्रेट के स्थित नवनिर्मित ई0वी0एम0 गोदाम का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम गोदाम आगामी निर्वाचनों के लिए निष्पक्ष, निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके अलावा गोदाम में बने कक्ष मीटिंग आदि के लिए भी महत्वपूर्ण है।

इसी दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने विकास भवन परिसर में जनपद के अग्रणी बैंक,  बैंक ऑफ बड़ौदा के जनपद रायबरेली के 62वें एटीएम का लोकार्पण बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख आनंद कुमार की उपस्थिति में किया गया। एलडीएम विजय कुमार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल की पहल पर स्थापित एटीएम से  विकास भवन, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत और रजिस्ट्री आदि कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और आने वाले जनसामान्य को भी लाभ होगा वहीं फिरोज गाँधी महा.विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ इंदिरा नगर, नेहरू नगर इत्यादि के निवासियों को भी अब धन निकासी के लिए अधिक दूर नही जाना होगा। डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को पूरा करने एवं 24x7 बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह एटीएम उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख आनंद कुमार ने बताया कि जनपद का अग्रणी बैंक होने के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा जनपद के जन साधारण की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। इस एटीएम के लोकार्पण के बाद अब रायबरेली शहर में 18 एटीएम सहित पूरे जनपद में 62 एटीएम 1 बड़ौदा ई-एक्सप्रेस लॉबी और 1 ई-लॉबी जनसामान्य के लिए 24x7 उपलब्ध है।
इस अवसर पर बैंक के उपक्षेत्रीय प्रबंधक ए0के0 दास, जनपद के अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय शर्मा, मुख्य प्रबंधक रायबरेली शाखा रत्नाकर मिश्र, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद, बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से डिजिटल बैंकिंग के मुख्य प्रबंधक अखलाक अहमद, क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबंधक विकास सिंह और जनपद के जनसूचना अधिकारी भी उपस्थित थे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी