जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया

       कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे ने कायाकल्प के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा टाइलीकरण, पैंटिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। साथ ही विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से संवाद कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बीडीओ फतेहपुर 84, मुनेश चंद्र को निर्देश दिए कि कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों में प्रगति लायी जाए। उन्होंने कहा, शौचालय में प्लंबिंग तथा सीढ़ियों की मरम्मत आदि कार्य कराए जाने की आवश्यकता है। इन्हें तुरंत सही कराया जाए। उन्होंने पैंटिंग कार्य पूर्ण कराने तथा बच्चों के उपयोगार्थ अलमारी एवं रैक आदि बनवाने के निर्देश दिए। विद्यालय के हास्टल वार्डन को निर्देश दिए कि सर्दी से पूर्व सर्दी के कपड़े व बिस्तर आदि सही करा लिए जायें। यह भी कहा कि बच्चों के खेल के मैदान की सफाई कराई जाए और मैदान में झूले आदि भी लगवाए जायें।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा गौ-आश्रय स्थल कठिघरा का निरीक्षण कर गौवंश के लिए मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जानकारी के मुताबिक गौशाला के विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ को अतिरिक्त शेड, चरही व अन्य व्यवस्थायें कराने के निर्देश दिए गए। गौशाला के संलग्न भूमि का निरीक्षण कर एसडीएम बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर को निर्देश दिए गए कि भूमि का चिन्हाकन कर विस्तारीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। इस दौरान डीएम ने गौशाला में चारे की उपलब्धता आदि की जानकारी ली तथा गौवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलायी। उन्होंने कहा कि सर्दी की शुरूआत हो गयी है, इसलिए जनपद की सभी गौशालाओं में गौवंश के रखर-खाव हेतु पर्याप्त इंतेजाम करा लिए जाएं।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार