23 चयनित कहानियां पुस्तक का विमोचन

- विशेष संवाददाता

लखनऊ। कहानीकार लेखक साहित्यकार वरिष्ठ आई.ए.एस. आर.एन. मौर्य की 23 चयनित कहानियां पर पुनः प्रकाशित हुई पुस्तक का विमोचन सचिवालय के लोकभवन के निकट उपनिदेशक सूचना (से.नि.) प्रमोद कुमार ने किया। वरिष्ठ लेखक व आईएएस जो कि वर्तमान में विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सचिवालय में तैनात है जिन्होंने यह पुस्तक अपनी स्वर्गीय मां श्रीमती जिलेबा देबी व पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद को समर्पित की है। 

मानव जीवन को अपना दीपक स्वयं बनो अनुभूतियोें का संकलन कर निरंतर अभ्यास से हमें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। अपने आस-पास प्राकृतिक सम्पदा, जीव जन्तुओं व जीवांत परिजनों, दोस्तों आदि से लगाव कर जीवन को निरंतर उन्नतशील विकास की ओर बढ़ा सकते है। हमारे इर्द-गिर्द अधिकांश महापुरूष जो भी हुए है उनका गांधी जी का कथन सदा जीवन उच्च विचार सकारात्मक कार्यो से ही सम्बन्धित रहा है। सहज, सरल भाषा में प्रकाशित कहानियों को पढ़ने से दर्द और मानवीय एहसास होता है वहीं समाज में कुछ कर गुजरने की अभिलाषा भी बढ़ जाती है। कहानी संग्रह पुस्तक में पत्ता टूटा डाल से, चीटें का सफर, दि बैचलर एंड एन ओल्डमैन, लोहे की जालिया, तुमने कहा जो था, फुटपाथ पर जिंदगी आदि शीर्षको से कुल 23 कहानियां लिखित है जो कि दिल को छूने वाली कहानियों के साथ ही दर्द का एहसास व मानवीय संवेदनाओं को अवलोकित कराने के साथ ही दिलो-दिमाग को झकझोरता है तथा सकारात्मक व रचनात्मक व विकासशील कार्यो को करने हेतु प्रेरित करता है। 

वरिष्ठ आईएएस ने अपनी किताब का लोकार्पण/विमोचन का कार्य एक सादे कार्यक्रम में किया। तथा आम जन को क्रिसमस पर्व व भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मदिन याद करते हुए नमन किया। सभी की सुख व समृद्धि की कामना की है और बताया कि यह पुस्तक जनपद के विभिन्न महत्वपूर्ण बुक स्टालों, जनपद रायबरेली के रोसरा टेªडर्स पुस्तक विक्रेता से सशुल्क प्राप्त कर सकते है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार