एनुअल स्पोर्ट्स वीक एंड एथलेटिक मीट का समापन हुआ

न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल, रायबरेली में एनुअल स्पोर्ट्स वीक एंड एथलेटिक मीट का समापन हुआ जिसमे अजंता टीम विजयी रही। प्रधानाचार्य निशी श्रीवास्तव ने बताया की स्कूल में पूरे सप्ताह स्पोर्ट्स एक्टिविटी हुई जिसमे सभी क्लास के बच्चो ने अपनी अपनी टीम के साथ भाग लिया फर्स्ट डे एक्टिविटी में प्री प्राइमरी के बच्चो ने मग रेस की जिसमे अथर्व कयनाथ अपेक्षा रब्बानी मिस्बा साद मान्या अग्रहरी श्लोक सोनी सौम्य यादव संध्या कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त  किया। सेकंड डे एक्टिविटी में क्लास फर्स्ट के छात्र वन लेग रेस की जिसमे राहुल सत्यम शिवम  अमित पटेल विवेक यादव शुभांश रब्बानी अशरफ आदि बच्चो ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। थर्ड एक्टिविटी में जूनियर क्लास के छात्र अमित पटेल तश्मिया गौरव मुसरलीन ने होल्ड रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। फोर्थ डे फोर्थ एक्टिविटी में बुक रेस की गई जिसमे जैनब राहुल सत्यम अंशिका अनामिका आस्था यश का प्रदान अच्छा रहा। फिफ्थ डे में क्लास अजंता टीम से शाद संध्या निर्मल सुजल कोरी  ने बोरा रेस और कबड़ी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सिक्स्थ डे में स्पोर्ट्स एक्टिविटी में क्रिकेट मैच हुआ जिसमे अजंता टीम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव द्वारा स्कूल की उत्कृष्ट कार्य करने वाली अध्यापिका अल्विना खान और रुचि श्रीवास्तव को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस और शील्ड प्रदान की गई साथ में सहयोगियों में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजाराम यादव और चांद मोहम्मद को  सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।





 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार