ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट संपन्न

रायबरेली जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त ब्रांच रायबरेली मार्शल आर्ट क्लब का आज सिटी मांटेसरी स्कूल सत्यनगर रायबरेली में ताइक्वांडो की कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया परीक्षक के रूप में पधारी पूनम यादव ने जानकारी देते हुए बताया की यह एक कोरियन मार्शल आर्ट है जिसको ब्लैक बेल्ट व नेशनल खिलाड़ी अखण्ड दीप सोनकर व उनकी सह प्रशिक्षिका रोमा मिल कर  इस मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण रायबरेली सत्य नगर स्थित ' रायबरेली सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ' व हरचन्दपुर पीली कोठी स्थित ' बाबू एल पी एस पब्लिक स्कूल ' रायबरेली में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देते हैं।

इस बेल्ट टेस्ट परीक्षा में बाबू एल पी एस पब्लिक स्कूल तथा सिटी मांटेसरी स्कूल रायबरेली के 30 खिलाड़ियों ने अलग अलग कलर बेल्ट की परीक्षा के लिए प्रतिभाग किया।

कलर बेल्ट परीक्षा देने वाले खिलाड़ियों में मानसी सिंह ने ब्लू बेल्ट, शिवांश गुप्ता, अनुष्का सोनकर, आराध्या सोनकर ने ग्रीन बेल्ट, प्रभव मिश्रा, आर्यन श्रीवास्तव, शुभ श्रीवास्तव, परी, आदर्श शर्मा, सताक्षी श्रीवास्तव, शैल प्रभा सिंह, शशी प्रभा सिंह, अनुष्का श्रीवास्तव, अर्चिता यादव, अनुष्का यादव, सौम्या शर्मा, नितिन गौतम, रवी सिंह, बादल सिंह, दीपक यादव, तनिष्क सिंह, आर्यन, अंकित मौर्या, अनुष्का सिंह ने यलो बेल्ट की परीक्षा पास किया।

यह प्रतियोगिता रायबरेली जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार