आई.एस.सी.एल.-2023 का तीसरे दिन हुए जोरदार मुकाबले

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित किये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीगआई.एस.सी.एल.-2023’ के तीसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे बाल क्रिकेटरों का हुनर देख दर्शक रोमांचित हो गये। आई.एस.सी.एल.-2023 के तीसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, नेपाल, ओमान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारी क्रिकेट टीमों ने अपने शानदार खेल से किक्रेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया आई.एस.सी.एल.-2023 के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम, मल्टी एक्टिविटी सेंटर एवं पार्थ रिपब्लिक मैदान पर तीन-तीन मैच समेत कुल 9 मैच खेले गये।इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम में तीसरे दिन का पहला मैच आचार्य विद्यालय स्कूल, हैदराबाद एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के बीच खेला गया। .वी.एस. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 126 रन बनायेजवाब में सी.एम.एस. ने 19.4 ओवरों में 130 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया।  सी.एम.एस. टीम के हर्ष वी. सिंह को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

            मल्टी एक्टिविटी सेंटर में पहला मैच इण्डियन स्कूल, मस्कट, ओमान लिटिल एन्जिल्स स्कूल, हरियाणा के के बीच खेला गया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 16 ओवरों में मात्र 66 रन बनाकर आउट हो गयी जबकि लिटिल एन्जिल्स स्कूल ने मात्र 5.4 ओवरों में 72 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। इसी प्रकार, पर्थ रिपब्लिक मैदान पर खेले गये दिन के पहले मैच में बाल भवन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली ने गेटवे कालेज, कोलम्बो, श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी। इसके अलावा आज दिन-रात्रि के मुकाबले सहित 6 और मैच खेले गये जिनमें देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार