इण्टरनेशनल स्कूल क्रिकेट लीग सी.एम.एस. में 27 जनवरी से

    सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस, लखनऊ के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आई.एस.सी.एल.-2023) का भव्य आयोजन 27 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, ओमान, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिष्ठित विद्यालयों की 16 क्रिकेट टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता विश्व शान्ति व विश्व एकता को समर्पित है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने व प्रदर्शित करने का अवसर तो मिलेगा ही, साथ ही साथ इसके माध्यम से आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना भी सारे विश्व में प्रवाहित होगी। 

    आई.एस.सी.एल.-2023 में देश-विदेश के बाल क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु खेल जगत की दिग्गज हस्तियाँ अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगी।

श्री शर्मा ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली टी-20 प्रतियोगिताओं की तरह ही आयोजित की जायेगी एवं इसके नियम-कायदे भी इसी के अनुरूप होंगे। उन्होंने बताया कि आई.एस.सी.एल.-2023 में देश-विदेश के विद्यालयों की कुल 16 क्रिकेट टीमों के बीच नाॅक आउट फारमैट के अन्तर्गत जिसमें दिन-रात्रि के कुल 31 मैच खेले जायेंगे। ये मैच सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम, मल्टी एक्टिविटी सेन्टर मैदान, सेक्टर-जी, एल.डी.ए. एवं पर्थ ग्राउण्ड में खेले जायेंगे। दिन के पहले दो मैच प्रातः 10.00 बजे से 1.00 बजे तक एवं इसके उपरान्त अपरान्हः 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक खेले जायेंगे। इसके अलावा सायं 6 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक दिन-रात्रि का मैच होगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत मैन आॅफ दि मैच, मैन आॅफ दि सीरीज, बेस्ट बाॅलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर आदि कई अवार्ड प्रदान किये जायेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि क्रिकेट के अनूठे महाकुंभ में क्रिकेट मैचों का शुभारम्भ 27 जनवरी से हो जायेगा जबकि औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में होगा। भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री राजीव शुक्ला इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमो में सेंट पीटर्स कालेज, दक्षिण अफ्रीका, टी.आई.एस.एस.एल. इण्टरनेशनल स्कूल्स, कोलम्बो, श्रीलंका, लीजेन्ड कम्बाइंड स्कूल, जिम्बाव्वे, इण्डियन स्कूल, मस्कट, ओमान, 

डी.ए.वी.  सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, सुदूर पश्मिांचल एकेडमी, नेपाल, एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा, अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार, डी.ए.वी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पंजाब, लिटिल एन्जिल्स स्कूल, हरियाणा, आचार्य विद्यालय स्कूल, हैदराबाद, बाल भवन पब्लिक स्कूल, दिल्ली, साउथ सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, कोलकाता, आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, मध्य प्रदेश एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की टीम शामिल है।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार