आर्ट एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में विद्यालयों ने रंगों के माध्यम से अपने भावों को प्रदर्शित किया

रायबरेली जनपद की सभी विधान सभाओं के चयनित विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में आर्ट एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन विधान सभा सरेनी के विद्यालय बैसवारा इण्टर काॅलेज लालगंज में किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा प्रतियोगिता में चयनित प्रथम स्थान कशिश कसेरा, द्वितीय स्थान करिश्मा सिंह धानुक एवं तृतीय स्थान शमा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को उपजिलाधिकारी लालगंज श्री अजीत प्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री शिव शंकर कोतवाली प्रभारी लालगंज, उप प्रबन्धक श्री ब्रह्म प्रकाश सिंह, श्री अवनेन्द्र बहादुर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ डाॅ. कमला कान्त व प्रधानाचार्य महासभा के जिला संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

इसी के साथ विधान सभा सदर रायबरेली के विद्यालय राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इण्टर काॅलेज रायबरेली में प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र वितरित किया गया। राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इण्टर काॅलेज रायबरेली में आयुष पाल ने प्रथम स्थान, सौम्या रावत ने द्वितीय स्थान तथा वर्तिका दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्ट एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में 297 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ का कार्यक्रम भी प्रसारित किया जायेगा जिससे विद्यालयों में होने वाली आगामी बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को तनाव से मुक्त रखा जाये। आज की आर्ट एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में विद्यालयों ने रंगों के माध्यम से अपने भावों को प्रदर्शित किया। किसी ने परीक्षार्थी को योद्धा के रूप में तथा किसी ने योगा के माध्यम से तनाव मुक्त होने का मंत्र अपनी पेन्टिंग के माध्यम से व्यक्त किया। अन्य परीक्षार्थियों ने पेन, पेन्सिल, किताब आदि के चित्र बनाकर अपनी पेन्टिंग के माध्यम से आकर्षित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्याम नारायण सिंह, कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी, निदेशक एफजीआईईटी दिग्विजय सिंह चैहान तथा जिला सह संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ अजय सिंह चन्देल, ऋषिराज त्रिपाठी जिला मीडिया प्रभारी, श्रवण कुमार अवस्थी का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त दोनों कार्यक्रमों को आकर्षक रूप देने में निदेशक एफजीआईईटी दिग्विजय सिंह चैहान का विशेष सराहनीय योगदान रहा।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार