पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि

पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट लखनऊ में श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने लाला लाजपत राय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया|

इस अवसर पर हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, "भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की आज 158वीं जयंती मनाई जा रही है जिन्हें पंजाब केसरी और शेर-ए-पंजाब के नाम से भी जाना जाता है। लाला लाजपत राय देश के उन अमर स्वतंत्रता सेनानियों में से एक है, जिन्होंने अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थेI लाला लाजपत राय ने कहा था, 'मुझ पर जो हमला किया गया, वह भारत में ब्रिटिश शासन के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा। लाला लाजपत राय का हमेशा से यही मानना था कि, “मनुष्य अपने गुणों से आगे बढ़ता है न की दूसरों की कृपा से”, उनके ऐसा कहने का अर्थ है कि मनुष्य अपनी कार्यकुशलता के बल पर बहुत कुछ कर सकता है और उसे किसी विशेष की आवश्यकता नहीं पड़ती हैI अतः हमें लाला लाजपत राय जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिएI"

इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवको की उपस्थिति रही।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार