जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया



जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने नगर पंचायत सलोन स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गायों के खान-पान के बारे में एसडीएम सलोन व उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी गौशाला केन्द्रों पर गौवंश को बीमारियों आदि से बचाव के समुचित उपायों के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखा जाए। इसके अलावा पशुओं को किसी भी प्रकार की बीमारी आदि न हो सके इसी जांच भी पशु चिकित्साधिकारी से नियमित रूप से कराते रहे। गोवंशों के खान-पान चारा आदि व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखते हुए किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये और गौवंशों की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य किये जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निरीक्षण रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर पंचनामा आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित अधिकारी से निरीक्षण आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कस्बों में जो आवारा गोवंश मिले उन्हें गौशालाओं में पहुचाकर उसका संरक्षण किया जाये।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सलोन व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशाला का प्रभावी तरीके से संचालित किया जाये तथा गौशाला में निराश्रित गोवंशों को रखा जाए तथा उनकी देखभाल भी बेहतर तरीके से की जाये। शहर व ग्राम पंचायत में किसी भी दशा में गौवंश निराश्रित न घुमता मिले। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में चारा, पानी आदि में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, उपजिलाधिकारी सलोन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार