तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ

जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा 24 से 26 फरवरी तक तहसील सदर के परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक आमजन मानस के लिए खुली रहेगी।

जिलाधिकारी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तहसील सदर रायबरेली के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसी अवसर पर दो एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की लाभपरक योजनाओं व कल्याणकारी कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें आम जनमानस आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होता है और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जनपद में शहरी व ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ पर योजनाओं का एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार - प्रसार कराया जा रहा है।

इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, एसडीएम सदर श्रीमती अंकिता जैन सहित सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।





 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार