अन्तर्जनपदीय पशु-वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड


- हरीसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ, महोबा

जनपद महोबा के थाना पनवाड़ी पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय पशु-वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड किया गया, चोरी की योजना बनाते समय 8 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त 2 अदद चार पहिया वाहन, 8 अदद चोरी की मोटरसाईकिल, 8 मोबाइल फोन, 27,500 रूपये नकद तथा अवैध तमंचा-कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर अपराधों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के तहत जनपद में पशु-वाहन चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व उसमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 14 मार्च को अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पनवाड़ी शाशि कुमार पाण्डेय द्वारा थाना स्तर पर गठित की गयी टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।

थाना पनवाड़ी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र व आस-पास के थाना क्षेत्रों मे हो रही वाहन-पशुओं की चोरी के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमों के अनावरण हेतु लगातार अथक प्रयास किया जा रहा था, जिसके क्रम में 14 मार्च को थाना पनवाडी पुलिस टीम द्वारा निसवारा तिराहा कस्बा पनवाडी से मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पशु चोरी करने वाले गिरोह के 8 नफर अभियुक्तगणों क्रमशः 1. दानिश कुरैशी, 2. शिवम विश्वकर्मा, 3. कुलदीप गोस्वामी, 4. सागर अहिरवार, 5. मान सिंह अहिरवार,6. निर्मल कुमार शर्मा, 7 .अनिल अहिरवार व 8. मनोज साहू को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी-बरामदगी तथा पूछताछ के आधार पर वाहन चोरी-जानवर भैंस चोरी की कुल 6 घटनाओं का अनावरण हुआ है एवं 4 अन्य बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के कब्जे 1 अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व भैसो की चोरी करने के उपरान्त प्राप्त धनराशि 27500 रूपये तथा 7 अदद मोबाइल फोन व 8 अदद चोरी की मो.सा. व 2 अदद चार पहिया वाहन बरामद की बरामदगी की गई है। 

घटनाओं से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों का विवरण निम्नवत है:- 

1. मु.अ.सं. 027/23 धारा 379 भादवि थाना महोबकंठ जनपद महोबा (भैस चोरी )

2. मु.अ.सं. 030/23 धारा 379 भादवि थाना पनवाडी जनपद महोबा (भैस चोरी )

3. मु.अ.सं. 34/23 धारा 379 भादवि थाना महोबकंठ जनपद महोबा (वाहन चोरी )

4. मु.अ.सं. 116/2023 धारा 379 भादवि थाना राठ जनपद हमीरपुर। (वाहन चोरी )

5. मु.अ.सं. 102/2023 धारा 379 भादवि थाना कुलपहाड महोबा (वाहन चोरी )

6. मु.अ.सं. 35/23 धारा 379 भादवि थाना पनवाडी महोबा (वाहन चोरी)

बरामदगी विवरण:-

1. वाहन सं. UP95H8380 TVS Star City रंग काली सम्बन्धित मु.अ.सं. 34/2023 धारा 379 भादवि थाना महोबकंठ जनपद महोबा । 

2. वाहन संख्या UP91E1985 हीरो पेशन प्रो सम्बन्धित मु.अ.सं. 116/2023 धारा 379 भादवि थाना राठ जनपद हमीरपुर। 

3. वाहन संख्या UP95J1336 स्पेलेन्डर प्रो रंग लाल सम्बन्धित मु.अ.सं. 102/2023 धारा 379 भादवि थाना कुलपहाड जनपद महोबा । 

4.वाहन संख्या UP16BD5266 स्पेलेन्डर प्लस रंग हरा और काला सम्बन्धित मु.अ.सं. 0035/2023 धारा 379 भादवि थाना पनवाडी जनपद महोबा ।

5. वाहन संख्या UP95C2043, स्पेलेन्डर प्लस, रंग सिल्वर वाहन 

6.वाहन संख्या UP95H4922, स्पेलेन्डर प्रो ब्लैक विथ रैड 

7.वाहन संख्या UP91K5671, स्पेलेन्डर आई स्मार्ट रंग  हरा 

8. वाहन संख्या UP95C8926 होन्डा सीडी डाउन 

9. 1 अदद लोडर वाहन संख्या UP91T8661

10. 1 अदद लोडर वाहन संख्या UP95T8941 

अपराध करने का तरीका:-

उपरोक्त गिरोह वाहन चोरी एवं भैंस चोरी करने का एक संगठित गिरोह है जो जनपद महोबा एवं आस-पास के जिलों मे घूमफिर कर भैंस चोरी व वाहन चोरी को अंजाम देता है। गिरोह के सदस्यो मे दानिश कुरैशी, शिवम विश्वकर्मा, कुलदीप गोस्वामी, सागर अहिरवार, मान सिंह, एवं निर्मल कुमार द्वारा भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिसमे मान सिंह एवं निर्मल कुमार भैंस को खोलते है तथा दूर खडी इन्ट्रा गाडी (लोडर) मे लोड करते है तथा शिवम विश्वकर्मा, कुलदीप गोस्वामी तथा दानिश कुरैशी द्वारा जानवरो को गाडी पर लोड किया जाता है तथा दानिश कुरैशी के माध्यम से जनपद उन्नाव  में ले जाकर बेच दिया जाता है एवं पैसो का आपस मे बटवारा कर लिया जाता है। उपरोक्त घटना से सम्बन्धित भैस बेचने के उपरान्त 27,500 रूपये अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किया गया है। जानवर चोरी मे दानिश कुरैशी मास्टर माइन्ड तथा सागर अहिरवार अपनी गाडी से जानवरो का परिवहन कर ले जाता है।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी