विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाये रखें

जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम में जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाये रखने के लिए समस्त संभव उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि लाइन हानि को हर हाल में कम करने के प्रयास किये जाए तथा बिलिंग की प्रक्रिया का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि गलत बिल आने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, मीटर रीडर अपना कार्य निष्ठापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित कम्पनी के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में विद्युत आपूर्ति, वाणिज्य बिन्दु तथा रिवैम्प के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्रीमती पूजा मिश्रा सहित अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि लाइन हानि कम करने की प्रगति की अपेक्षाकृत सुधार अवश्य हुआ है लेकिन अभी लाइन हानि और कम करने के प्रयास किये जाने चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मीटर रीडर के कार्यो का अनुश्रवण करने के साथ ही इनके बिलों की रैंडम जांच भी नियमित रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि गलत बिलिंग की समस्या से उपभोक्ता को निजात दिलाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गलत बिल न आये, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किये जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्युत बिल बकाया के मामलों में नोटिस देकर कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाए तथा यह कार्य भी नियमित रूप से सम्पन्न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत चोरी की शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही की जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कटिया डालने वाले के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी ने जनपद में रिवैम्प योजना से सम्बन्धित एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा कि अपना कार्य शीघ्र शुरू करें। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ आने वाले गर्मी के दिनों में जनपद वासियों को मिलना चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बिजली विभाग से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं, बिलिंग तथा विद्युत भुगतान आदि के लिए जनपद में प्रति माह 540 कैम्प का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन कैम्पों के आयोजन से सम्बन्धित पूर्व सूचना का प्रचार प्रसार करके क्षेत्र के लोगों तक अवश्य पहुंचाई जानी चाहिए।

 


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार