अंबेडकर जयंती मनाई गई

- विशेष संवाददाता

रायबरेली के सहजनपुर ग्राम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से जयंती मनाई गई। तथा अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के अवसर पर केक काटा गया व आयोजित सभा में भी अंबेडकर जी की चित्र पर वहां सभी मौजूद जनों माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित में कहा, बाबा साहब के कारण ही आज हम सब लोग अधिकार से अपने हक की बात कह पाते हैं क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर ने ही भारत का संविधान लिखा है और सभी नागरिकों को उनकी मौलिक अधिकारों से अवगत कराया है बाबा साहब के कारण जातिगत भेदभाव समाप्त हुआ है और देश एकता के सूत्र में बंध  पाया है। बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में हमे आगे बढ़ना चाहिए बाबा साहब का जीवन वृतांत हमें कठिन परिश्रम और मेहनत को दर्शाता है।

इस अवसर पर उत्साहित युवा-युवतियों आदर्श नृत्य प्रस्तुत कर झांकी के रूप में आकर्षण प्रस्तुति की।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार