अवैध रूप से खनन और गाड़ी ओवरलोडिंग का मामला

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र, (राबर्ट्सगंज) अवैध रूप से खनन गाड़ी ओवरलोडिंग पर चल रही है। खनन संबंधित मुकदमों में वांछित चल रहे 7 पासरों को पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को ईको प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया है। एएसपी कालू सिंह ने राबर्ट्सगंज कोतवाली सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। एएसपी ने बताया कि 4 फरवरी और 15 मार्च खान निरीक्षक ने राबर्ट्सगंज तहसील कोतवाली में लिखित EMM11/ E FORM c के गिट्टी लदे ट्रकों को पार करने का कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में राबर्ट्सगंज थाने पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में एसपी डाक्टर यशवीर सिंह ने संबंधित अधिकारी की गिरफ्त में लेने के लिए निर्देशित किया।

संयुक्त टीम ने इको पाइंट के पास से फरार चल रहे 7 पासरों सौरभ सोनी (22वर्ष) पुत्र विजय सोनी नगर उंटारी गढ़वा झारखंड, गंगासागर चैधरी 23 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोविंदा निवासी डाला नई बस्ती चोपन, दीपक सिंह 22 वर्ष पुत्र बच्चा निवासी डाला बाड़ी, आलोक सिंह चैहान 26 वर्ष,  सोमू यादव 23 वर्ष आशीष चैहान, अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार