अतिक्रमण मुक्त अभियान चला


- मनोज मिश्रा की विशेष रिर्पोट

लखनऊ शहर में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।अभियान के तहत जिस-जिस जोन में कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न हैरू-

जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत कैसरबाग चैराहे से बर्लिंग्टन चैराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 5 अवैध ठेले वाले, 2 गुमटी, सिलेण्डर, 13 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण खड़े हुये डाले एवं सवारी गाडियों को हटाया गया। 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। 2 छोटे काउन्टर, 1 मेज, 14 चार पहिया व 23 दो पहिया वाहनों को रोड पर से हटाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी-1, श्री दिव्यांशु पाण्डेय, कर अधीक्षक, श्री ओम प्रकाश सिंह, के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें राजस्व निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय, श्री राजा भैया, श्री धनवीर सिंह, पुलिस विभाग की टीम, प्रवर्तन विभाग ( 296 ) की टीम उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में चरक चैराहें से पाटा नाला, होते हुए नखास चैराहें तक वार्ड ऐशबाग में नखास चैराहें से बिल्लौरपुर तक अस्थायी अतिक्रमण को हटानें की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 30 से अधिक अस्थायी अतिक्रमण हटायें गये एवं 2 ठेले 2 लकडी की मेज जब्त किए गए। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्री नन्द किशोर की अध्यक्षता में कर अधीक्षक श्री सुनील त्रिपाठी, श्री सुरेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री सिब्ते रजा एवं 296 की टीम के सहयोग से सम्पादित किया गया।

जोन-3-क्षेत्रान्तर्गत टेढ़ी पुलिया चैराहा, गुडम्बा थाना, रोण्ट मेरी अस्पताल होते हुए गुरू गोविन्द सिंह स्टेडियम तक कुर्सीरोड की बायीं पटरी का अतिक्रमण एवं हनुमान सेतु से आई०टी० चैराहा, आठ नं० चैराहा निराला नगर नेहरू बाल वाटिका, पुरनिया चैराहा होते हुए सेक्टयर -क्यू तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमे 1 ट्रक सामान जन्न किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में श्री समान सिंह कर अधीक्षक, श्री उमेन्द्र कुमार राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में 296 टीम के सहयोग से चलाया गया

जोन-6-क्षेत्रान्तर्गत आगरा एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाईन्ट से नहरिया तक एवं थाना दुबग्गा में कानुपर बाईपास का तक दोनो पट्टिया पर पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 5 ठेले 2 बेच, 2 गुमटी जुग्गी झोपडियो का हटवाये गए। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी श्री नन्दकिशोर जोन-6 के नेतृत्व में नगर अभियन्ता जोन-6, जेड0एस0ओ0-6, कर अधीक्षक, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, एस०एफ०आई - जोन-6, राजस्व निरीक्षक जोन-6 एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।

जोन-7-क्षेत्रान्तर्गत तकरोही मार्केट थाना इन्दिरा नगर व उसके आस-पास का अभियान चलाया गया। जिसमें 2 काउन्टर, 3 झुग्गी झोपड़ियो ध् गुमटियों को एवं 45 अवैध प्रचार सामग्री को हटाया गया।कंचना बिहारी मार्ग पर चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 5 गुमटी एवं 30 अवैध प्रचार सामग्री को हटाया गया।अभियान के दौरान कुल धनराशि रू० - 5,500.00 शमन शुल्क जमा कराया गया।उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव के नेतृत्व में कर अधीक्षक द्वय श्री विपिन उपाध्याय, श्री राम अचल, एसएचओ इन्दिरा नगर टीम के साथ एवं गुडम्बा थाना क्षेत्र से पुलिस बल के साथ, प्रवर्तन दल स्कावाड लीडर श्री आलम एवं टीम के अन्य सदस्य राजस्व निरीक्षक श्री शिवेन्द्र मिश्रा, 296 की टीम श्री राजेश गुप्ता व अन्य स्टॉफ कि उपस्थिति में सम्पादित किया गया।

जोन-8-क्षेत्रान्तर्गत अशियाना थाना के अन्तर्गत पावर हाउस चैराहे से पिकेड़ली तक व बिजनौर थाना के अन्तर्गत बिजनौर बाजार के पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, अभियान के अन्तर्गत अस्थाई 3 लाकर स्टैण्ड, 55 बैनर एवं 40 कियास्क, 25 बोर्ड फ्लैक्स, 15 लोहे के बोर्ड एवं एक ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी, जोन-8 के नैतृत्व में स्थानीय पुलिस व कर अधीक्षक श्री संतोष कुमार गुप्त व सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक श्री कुलदीप चैधरी व श्री देवी शंकर दुबे के साथ प्रवर्तन दल (296) व ई०टी०एफ० टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी