योग भारतीय सनातन धर्म का गौरव है: रत्नेश कुमार

- विशेष संवाददाता

भारत में योग हजारों साल पहले विकसित हुआ था तभी से योग का निरंतर अभ्यास किया जा रहा है योग के अंतर्गत व्यायाम,प्राणायाम ,मुद्रा ,बंध, ध्यान और योग आसन आते हैं मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र इकाई रायबरेली द्वारा संचालित निरूशुल्क योग शिविर में मुख्य अतिथि रत्नेश कुमार (जिला प्रभारी  विद्यालय निरीक्षक) द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया और यूपी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित छात्राएं -नैंसी यादव, अवनि पटेल, आयुषी गौतम ,रिचा गौतम ,साक्षी यादव, दीप्ति !मिशन के संयोजक प्रदीप पांडेय, हरिनाम सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक विजय सिंह बघेल ,वरिष्ठ समाजसेवी राजन सिंह द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गयाद्य मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र हरियाणा के संस्थापक डॉक्टर श्रीप्रकाश मिश्र का उद्देश्य -मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है यह संस्था अनेक वर्षों से समाज के असहाय ,गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं छात्रावास सहित विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियां संचालित कर रहा है मिशन के संयोजक प्रदीप पांडेय ने बताया कि मिशन का लक्ष्य ऐसे बच्चों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर एक आदर्श नागरिक बनाना है जिससे समाज के ऐसे बच्चे आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में अपने दायित्व का निर्वाह कर सकें और भारत को विश्व गुरु बना सकें संस्था के वरिष्ठ सदस्य  राजन सिंह ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन की रायबरेली इकाई विगत 3 वर्षों से लोकमंगल की विभिन्न सामाजिक गतिविधियां संचालित कर रही हैं दैनिक योग संचालन योग प्रशिक्षक बृजमोहन के द्वारा शहीद स्मारक पार्क में प्रातः 5 से 7 के मध्य होता है समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है आज के कार्यक्रम का समापन सूरज सिंह के द्वारा सफलतापूर्वक हुआ द्यकार्यक्रम में उपस्थित अध्यात्मिक साधक -आर.के. सिंह, वासुदेव, बी.के. बरनवाल ,टीआर शर्मा ,महेश सिंह, रमेश बहादुर, उमा मिश्रा ,नूरजहां, पिंकू सिंह, बृजेश कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, सचिन ,देव अग्रहरी, अमित कुमार, रामजी गुप्ता, सुधा यादव ,गिरीश कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, जेपी सिंह तनु अग्रहरि आदि लोग मौजूद थे।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार