कई छोटे दल कांग्रेस में शामिल होना चाहते है: खाबरी

- मनोज मिश्रा की रिर्पोट

बुंदेलखंड में पानी का संकट, अपराध बेलगाम है, ऐसा कहना है, उत्तर प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी जी का। किन्तु प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल जी को ये समझना अति आवश्यक है की कथनी और करनी मे बहुत फर्क है। बृजलाल जी यदि अपने जिलाध्यक्ष के रिपोर्ट को मानते है तो कहीं न कहीं ये कहना गलत नहीं होगा की बृजलाल खाबरी जी करनी नहीं बल्की कथनी मे जी रहे है, और वही हाल लोकसभा चुनाव का होगा जो विधानसभा चुनाव मे हुआ। अब देखना है प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल क्या करते है कौन सी रणनीति अपनाते है, लोकसभा चुनाव मे जीत के लिए। अयोध्या जिले से कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव मे किसको टिकट देतीं है ये एक कौतुहाल का विषय है।

अयोध्या लोकसभा सीट पर सभी पार्टीयों की नजर गड़ी हुई है, क्यू की अयोध्या जिले मे खबर ये भी है की ब्राह्मण वर्ग भाजपा से नाराज है युवाओ का कहना है यदि भाजपा नें लल्लू सिंह को टिकट दिया तो हम विरोध करेंगे। और दूसरे किसी पार्टी से यदि ब्राह्मण को टिकट मिला तो हम खुलकर समर्थन करेंगे। अब ऐसे में कांग्रेस किसको चुनती है। हमने जब एकलव्य समाज पार्टी के अयोध्या जिलाध्यक्ष से पूँछा की, क्या आप की पार्टी से अयोध्या जिले से किसी को चुनाव मे उतारेगी या नहीं, तो जिलाध्यक्ष नें कहा ये फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद जी लेंगे, जो उनका आदेश होगा। वैसे हम पूरी तरह तैयार है हर लड़ाई के लिए।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार