कैट में ऑल इण्डिया प्रथम रैंक अर्जित करने वाले छात्र का आई.आई.एम. अहमदाबाद में चयन

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ के मेधावी छात्र अनुज अग्रवाल ने देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेन्ट संस्थान ‘आई.आई.एम. अहमदाबाद’ में  उच्चशिक्षा हेतु चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। अनुज ने कॉमन एडमीशन टेस्ट (कैट) परीक्षा में ऑल इण्डिया प्रथम रैंक अर्जित कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अनुज को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। डा. गाँधी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान एवं शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके अथक परिश्रम व लगन की बदौलत विद्यालय के छात्र लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं।अनुज अग्रवाल सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के अत्यन्त ही मेधावी छात्र रहे हैं। एक अनौपचारिक वार्ता में अनुज ने कहा कि सी.एम.एस. में पढ़ाई के दौरान मेरे शिक्षकों ने हमेशा बड़े सपने देखने एवं उत्साह व आत्मबल को बनाये रखने की प्रेरणा दी। विद्यालय में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, क्रिकेट लीग व अन्य को-करिकुलर एक्टिविटीज का मेरे व्यक्तित्व विकास में अहम योगदान है। 


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार