7 दिसम्बर से तीन दिवसीय ‘इसरो स्पेस प्रदर्शनी’ सी.एम.एस. में

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ मेजबानी में तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शन’का भव्य आयोजन आगामी 7, 8 व 9 दिसम्बर को सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में  किया जा रहा है। इस बेहद आकर्षक प्रदर्शनी में चन्द्रयान-2 की एतिहासिक उपलब्धि को रेखांकित करने के साथ इसकी सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को लखनऊ के नागरिकों हेतु प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी का आयोजन स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी छात्रों व शिक्षकों के साथ ही लखनऊ के सभी प्रबुद्ध नागरिकों के लिए बेहद आकर्षक व उपयोगी साबित होगी। इस प्रदर्शनी में स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विविध आयामों के प्रदर्शन के साथ ही रॉकेट लांचिंग का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इस अवसर पर छात्र व आम जनमानस वरिष्ठ वैज्ञानिकों के वार्तालाप कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 

इस अनूठी एवं अद्भुद प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन 7 दिसम्बर, वृहस्पतिवार को प्रातः 10.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इसके उपरान्त यह अनूठी प्रदर्शनी लखनऊ व आसपास के सभी प्रबुद्ध नागरिकों हेतु तीन दिनों तक खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी के अन्तर्गत  रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट, नेविगेशन, चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, सेटेलाइट इमेजेज एण्ड एप्लीकेशन्स, माडल्स ऑफ कैमरा ऑफ मार्श मिशन, माडल ऑफ लांच व्हिकल (पीएसएलवी एवं जीएसएलवी) एवं विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट्स माडल्स का प्रदर्शन किया जायेगा, कि आगामी 7 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रही यह अनूठी एवं ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी जीवन में कभी न भुलाया जाने वाला एक स्वर्णिम अवसर साबित होगी।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार