हजारों छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला बना मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया

चार किमी की छात्र मानव श्रंखला का जिलाधिकारी ने नेतृत्व एवं अवलोकन किया  

मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ के अंतर्गत प्रातः 8 बजे जिलाधिकारी, बाराबंकी आवास से जेब्रा पार्क तक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस मानव श्रृंखला में बाराबंकी जनपद के विभिन्न कालेजों से आये करीब 4 हजार छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाते हुए मतदाता जागरूकता से जुड़े तरह-तरह के आकर्षक स्लोगन लिखी तख्ती लेकर लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। 

मानव श्रंखला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी, एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम सुश्री श्वेता मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य, सीओ सिटी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्र अधिकारी यातायात सहित अनेक विभागों से आए अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में मानव श्रृंखला का भव्य आयोजन किया गया। 

सर्वप्रथम एसडीएम सदर ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सहित मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मतदाता जागरूकता की कैप अलंकरण किया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी, सत्येंद्र कुमार ने जनपद मुख्यालय के विभिन्न इंटर कालेज और महाविद्यालय से आए हुए छात्र-छात्राओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान की मानव श्रृंखला का अवलोकन व निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को खुली जिप्सी से निरीक्षण करना था। लेकिन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवाओं से बिल्कुल करीब से मिलते हुए पूरा रूट मार्च पैदल ही चलकर पूरा किया जो निश्चित रूप से अद्भुत अविस्मरणीय बन गया। 

इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के विभिन्न इंटर कालेज जैसे जमील-उर-रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाराबंकी, मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय बाराबंकी, साईं इंटर कालेज, एमबी कालेज आफ एजुकेशन सहित अनेक कालेज के बच्चों को पूर्व निर्धारित स्थान पर खड़ा करके मानव श्रृंखला का आकार प्रदान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मानव श्रंखला का अवलोकन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एनसीसी स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा लगाए जा रहे मतदाता जागरूकता के नारों से माहौल पूर्ण रूप से सकारात्मक दिख रहा था। संपूर्ण व्यवस्था को देखने में यातायात विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकों के देखरेख में पूर्ण अनुशासन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आशीष पाठक, तौहीद खान, अनंत कुमार अस्थाना, इकबाल फातिमा, आर एस धीमान, रितु अग्निहोत्री, अभिसारिका वर्मा, राहुल सूर्यवंशी, राजेंद्र त्रिपाठी, रामाधार भारती सहित अनेक शिक्षकों ने कर्मठता के साथ सहयोग प्रदान किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार