मतदाता जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में जिला प्रशासनिक 11 की टीम और बिरला सीमेंट कोऑपरेटिव के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत सिक्का उछाल कर मैच की शुरुआत की। टॉस जिला प्रशासनिक 11 ने जीता। जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। बेल्लेबाजी करते हुए उन्होने 16 ओवरों में 6 विकेट पर 132 रन बनाए। प्रशासनिक टीम के लिए ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। दूसरी तरफ बिरला सीमेंट कॉर्पोरेशन ने टारगेट का पीछा करते हुए 15 ओवरों में 5 विकेट पर 136 रन बना कर मैच जीत लिया। बिरला सीमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से सर्वाधिक 47 रन उपेंद्र पटेल ने बनाए। जिला प्रशासनिक 11 टीम के कप्तान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पर प्रफुल्ल  त्रिपाठी और बिरला सीमेंट कॉरपोरेशन टीम के कप्तान साहेब यादव थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस मैच का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। जिससे लोकसभा चुनाव में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई। साथ ही सिगनेचर कैंपेन चलाकर लोगों को जागरूक भी किया।

इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट बाबू राम,जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र पुरुषोत्तम, व्यापार मंडल के सदस्यों के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार