सरकार सौ प्रतिशत रोजगार देने जा रही है: योगी आदित्यनाथ


 अब देश में पटाखा भी फूटने पर पाकिस्तान देता सफाई: योगी आदित्यनाथ

- मनोज मिश्रा 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्नाव के भगवंतनगर पहुंचकर सिद्धपीठ मां चंडिका देवी को नमन किया, कलम और तलवार की धरती को प्रणाम करते हुए प्रथम स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों, क्रांतिकारियों और सहित्यकारों को नमन करते हुए चुनावी जनसभा में संबोधन की शुरूआत की। इस दौरान सरकार की योजनाएं गिनाईं तो वहीं विपक्षी दलों पर हमला बोला।

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, समाजवादी सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टेबलेट है। सरकार सौ प्रतिशत रोजगार देने जा रही है। दस साल में हुए बदलावों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, भारत को वैश्विक सम्मान मिला, देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, हमने आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, गरीब कल्याण की योजनाओं की तो गिनती ही नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, मोदी जी ने आतंकवाद का खात्मा कर दिया। आज हमारे देश में पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सामने आकर सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है। योगी जी ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमला हुआ, आतंकवादी के मुकदमों को समाजवादी ने वापस लिया था।

इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा, भगवान राम के सब द्रोही हैं और जो राम का विरोधी वो हमारा विरोधी है। सपा और कांग्रेस का इतिहास ही है राम का विरोध करना। सीएम योगी ने लोगों से कहा, सपा-कांग्रेस पर कभी विश्वास नहीं करना। मोदी जी के नेतृव में आपने नया भारत देखा। यह चुनाव विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने का चुनाव है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार