जान से मारने की धमकी
पुलिस उपमहानिरीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान उगरपुर द्वारा दी जा रही धमकी
- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी
- विष्णु प्रजापति, छायाकर झांसी
पुलिस उपमहानिरीक्षक को भैयालाल ने ज्ञापन देकर बताया कि वह भैंसनवाराखुर्द उगरपुर थाना पूरा कला तहसील तालबेहट जिला ललितपुर का निवासी है प्रार्थी सब्जी मंडी का काम करता है और वह सब्जी मंडी से काम करने पर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। जब वह सब्जी बेचकर अपने घर जा रहा था 13 जून को समय करीब सुबह 11 बजे तभी अचानक कुछ अज्ञात लोग सामने मोटरसाइकिल लगाकर लूट लिया व उसको जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे मना करने पर उसे लात-घुसो से मारपीट कर दी और कहने लगे तुझे ऐसा मारेंगे जान से की तेरे घर वाले भी तुझे नहीं पहचान पाएंगे। आशंका है कि उक्त घटना को भैसनवारा खुर्द के ग्राम प्रधान रामकिशन यादव तने लखन सिंह ने उक्त लोगों से घटना को अंजाम दिलवाया है। क्योंकि वह पहले किसी मुकदमे में गवाह था जिससे वह गवाह में गवाही देने बदलने पर का दाबाव बना रहे हैं।