संदेश

Vedio लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीएम मोदी जी का राष्ट्र सन्देश

चित्र
- जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें। - अपने व्यापार व आफिस के अधिकांश कार्य घर से करें। - भीड़-भाड़ से दूर रहें। - घर से 60-65 साल से अधिक आयु के लोग घर से न निकलें। - 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू। - प्रति दिन 10 लोगों को फोन से जागरूक करें। - जनता कर्फ्यू 22 मार्च रविवार को शाम 5 बजे अपने दरवाजे या बालकनी से सेवा में लगे लोगों को अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें। - जब तक अनिवार्य न हो अस्पताल पर दबाव न बनाएं, रूटीन चेक अप के बजाय अपने परिचित या रिश्तेदारी के डॉक्टर से फोन पर सलाह लें व आपरेशन की निर्धारित डेट आगे बढ़ाएं। - सीओवीआईडी-19 टास्क फोर्स का गठन। - वेतन न काटें। - अति आवश्यक सामानों की आपूर्ति सामान्य रहेगी अतएव इनका अनावश्यक संग्रह न करें बल्कि जितना जरूरी हो उतना ही खरीदें।  

एंटी रोमियो चेकिंग

चित्र
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ व सहायक पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा एंटी रोमियो चेकिंग का सघन अभियान शहर में चलाया गया। चेकिंग के दौरान ठंडी सड़क, कुंवर सिंह उद्यान, शिवली कॉलेज आदि स्थानों पर चेकिंग किया गयास अभियान के दौरान कुल 11 मनचले लड़कों को जो बिना किसी काम के कान में ईयर फोन लगाकर बात करते हुए लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कसते हुए पाए गए इनको पकड़कर थाने पर लाया गया है उनके भविष्य को देखते हुए उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर थाने से छोड़ा गया।  

शिकायत करने पहुंचे एक नामजद आरोपी को पुलिस ने हिरासत

चित्र
आजमगढ जिलाधिकारी कार्यालय पर शिकायत करने पहुंचे एक नामजद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिससे लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया गया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति तरंवा थाना क्षेत्र में करीब पांच दिन पूर्व हुई फायरिंग की घटना में नामजद आरोपी था। बतातें चलें कि आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार से वापस घर लौटते समय सरायभादी गांव निवासी रामनवल को कुछ लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसमें तीन लोगों के खिलाफ रामनवल ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। आज जब एक व्यक्ति जिलाधिकारी कार्यालय पर जा रहा था तभी आचानक पुलिस ने कार्यालय के समीप से हिरासत में ले लिया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी और कई तरह की अफवाह भी सामने आयी। हिरासत में लिया गया व्यक्ति राधेश्याम यादव बताया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब पांच दिन पूर्व रात में चली गोली में हिरासत में लिया गया आरोपी नामजद था। इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में हिरासत में लिये गये आरोपी ने बताया कि घायल और उनके बीच में पूराना विवाद था। इसलिए फंसाने के उददेश्य से घायल व्यक्ति ने खुद को गो

शिक्षक मास्क पहन कर कापियों का मूल्यांकन कर रहे है

चित्र
यूपी बोर्ड की परीक्षा सम्पन्न होेने के बाद अब कांपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। यहां भी कोरोना वायरस का साया देखने को मिला। मूल्यांकन केन्द्रों पर अधिकांश शिक्षक मास्क पहन कर कापियों का मूल्यांकन कर रहे है। नगर के डीएवी इंटर कालेज में बने मूल्यांकन केन्द्र पर कापियों के मूल्यांकन कर रहे शिक्षक मास्क लगाकर पहुंच रहे है। शिक्षको का कहना है कि कांपियों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी मिली है। उसे पूरा करना है। इसके लिए वे कार्य को कर बच बचाकर कर रहे है। सरकार ने सभी स्कूल कॉलेज दो अप्रैल तक बंद करने व धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है, ऐसे में एक-एक मूल्यांकन केंद्र पर लगभग हजारों की संख्या में शिक्षक है क्या वहां करोना का प्रभाव नहीं है क्या शिक्षकों की जान इतनी सस्ती है एक बड़ा सवाल है?

विज्ञान पर आस्था भारी

चित्र
जब विज्ञान विफल हो जाता है तो लोगो को ईश्वर का ही सहारा रह जाता है। कॅरोना का कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है जो फिलहाल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है जिसको लेकर आज भारत रक्षा दल ने यज्ञ किया। आजमगढ़ में भारत रक्षा दल के लोगो ने दुर्गा मंदिर में यज्ञ किया । भारत रक्षा दल के लोगो का कहना है कि कॅरोना आज पूरी दुनिया मे महामारी का रूप धारण कर चुकी है इसलिए हमने मानव मात्र की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है कि हमे इस महामारी से बचाये। इन सबके बावजूद लोगो को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

दो किशोरी बहनें अचानक लापता

चित्र
आजमगढ जनपद़ के सिधारी थाना क्षेत्र से दो किशोरी बहनें तीन दिन पूर्व अचानक लापता हो जानी से भयभीत परिजन व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर लापता दो लड़कियों की बरामद के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। वहीं परिजनों का कहना है कि तीन दिन पूर्व दो बहने पूजा व साधना घर पर मौजूद थी। आरोप है कि इसी दौरान गेलवारा गांव की रहने वाली एक सहेली अमीषा यादव उसके घर पहुंची और घर पर पूजा-पाठ में शामिल होने के लिए अपने घर ले गई। लेकिन देर रात तक जब दोनों बहनें वापस नहीं लौटी तो परिजन उनके सहेली के घर पहुंचे, जहां पता चला कि वहां कोई पूजा पाठ नहीं था, और ले जाने वाली उसकी सहेली भी मौके से गायब है। तीन दिन से किशोरियों के गायब होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने थाने में गायब होने की सूचना दी जिसे लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर परिजनों ने किशोरियों की सकुशल बरामदगी की मांग की। वहीं इस मामले

अंतर्जनपदीय लुटेरा व शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में अबैध असलहे के साथ गिरफ्तार

चित्र
इनामी अपराधी धर्मेन्द्र यादव पुत्र अवधू यादव निवासी बनकटा मुस्तफाबाद थाना जहानागंज आजमगढ़ को दौराने चेंकिग रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर कर भागने का प्रयास किया गया, जिसको घेरकर एसओजी प्रभारी आनन्द सिंह मय टीम व पुलिस टीम सरायमीर आजमगढ़ द्वारा समय करीब 07.30 बजे सुबह संजरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में कई घटनाओं में सम्मिलित होना व कई घटना करने के लिए पैसा लेना बताया। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 38/2020 धारा 307/411 भादवि व मु0अ0सं0 39/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव उपरोक्त को जेल भेजा जा रहा है।          अभियुक्त द्वारा बताया गया कि प्रयागराज में सरिया लदी हुई ट्रक को लूटा था, गोरखपुर में चाय पत्ती लदी हुई ट्रक को लूटा गया था, गाजीपुर जनपद में भी सरिया लदी हुयी ट्रक की लूट किए थे, जनपद गाजीपुर के जमानिया में मोटरसाइकिल की लूट किए थे और कई जगह हत्या करने की रेकी किये थे, इनका मुख्य अपराधी कार्य वाहनों पर लदा हुआ माल लूटना, मोटरसाइकिलध्वाहन लूट/छिनैती, 5.6 हत

गांव में अकाल सा छा गया

चित्र
जनपद आजमगढ़ में बुधवार की रात आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने के चलते किसानों पर एक अकाल सा पड़ गया। जहां फसलों में चना, मटर, गेहूं, सरसों, प्याज,  सब्जी, अरहर सहित लगभग 90 प्रतिशत नष्ट हो गई। जिसको देखकर किसान बदहाल हो गये हैं। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के अहिरौली, अकोल्ही, कोटा, रणमो, चन्देवरा, रामपुर बढौना, गौरीपुर सहित आदि गांव में अकाल सा छा गया। किसानों ने बताया कि हम लोगों का इसी से ही परिवार का जीविकोपार्जन होता था लेकिन अब हम लोग ओलावृष्टि के कारण जो फसल नुकसान हो गई उसकी भरपाई हम लोग कैसे करें। वही बृजभान सिंह, ओमप्रकाश मिश्र का कहना है कि अगर हमारे नुकसान का भरपाई नहीं हुआ तो हम लोग आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे। हम किसानों के ऊपर पहले से ही महंगाई का बोझ लगा हुआ है जिससे की हम उभर नहीं पा रहे हैं और अब इस दैवीय आपदा से किसानों पर बहुत बड़ा संकट आ गया। अब देखना है कि इन किसानों के फसलों का नुकसान कब तक सरकार करती है।

अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने होली खेली

चित्र
आजमगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच होली के त्यौहार को निबटाने के बाद जनपद के थाना परिसरों व पुलिस लाइन में जमकर पुलिस-अधिकारियों व कर्मियों ने होली खेली, भोजपुरी गीत पर व ढोल ताशे की थाप पर अबीर गुलाल उड़ा कर जमकर थिरके। खास बात रही कि 5 दिन पूर्व ही कोरोना वायरस को लेकर बॉयोमैट्रिक उपस्थिति पर रोक लगी थी लेकिन होली में इसमें कोई पाबंदी नहीं दिखी।

ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है

चित्र
होली त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में 1 कंपनी आर.ए.एफ. बल व थाना कोतवाली की पुलिस बल के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रमुख संवेदनशील स्थलों पहाड़पुर, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, तकिया, कोट, दलालघाट, कालिंनगंज, चैक आदि पर फ्लैग मार्च किया गया। एवं प्रमुख संवेदनशील स्थलों पर लगातार ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

जुडो कराटे का प्रशिक्षण लेकर हम आत्मरक्षा के साथ ही दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं

चित्र
जुडो कराटे का प्रशिक्षण लेकर हम आत्मरक्षा के साथ ही दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं। कराटे एक ऐसी विधा है जिसमें बिना शस्त्र के अपने शरीर के विभिन्न कलाओं के माध्यम से अपनी व दूसरों की रक्षा कर सकते है। 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे संघ द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के प्रांगण, रायबरेली में कराटे प्रशिक्षण समापन अतिथि सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा ने खेल अनुदेशकों को सम्बोधित कर रहे थे। कराटे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रशिक्षिका कसक सोनकर एवं सहयोगी प्रशिक्षक रीतिका गुप्ता द्वारा 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे की टेªनिंग का समापन किया गया। इस विशेष टेªनिंग में जिले के अलग-अलग ब्लाकों से करीब 200 से अधिक महिला एवं पुरूष खेल अनुदेशकों ने प्रतिभाग कर कराटे की गुर सीखे तथा कराटे का प्रशस्त्रि पत्र अतिथियों द्वारा प्राप्त किया।  इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना सहित, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनिल कुमार त्रिपाठी, आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ लीडर ट्रेनर स्काउट लक्ष्मीकांत