जुडो कराटे का प्रशिक्षण लेकर हम आत्मरक्षा के साथ ही दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं

जुडो कराटे का प्रशिक्षण लेकर हम आत्मरक्षा के साथ ही दूसरों की भी रक्षा कर सकते हैं। कराटे एक ऐसी विधा है जिसमें बिना शस्त्र के अपने शरीर के विभिन्न कलाओं के माध्यम से अपनी व दूसरों की रक्षा कर सकते है। 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे संघ द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के प्रांगण, रायबरेली में कराटे प्रशिक्षण समापन अतिथि सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा ने खेल अनुदेशकों को सम्बोधित कर रहे थे। कराटे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग जिला कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रशिक्षिका कसक सोनकर एवं सहयोगी प्रशिक्षक रीतिका गुप्ता द्वारा 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे की टेªनिंग का समापन किया गया। इस विशेष टेªनिंग में जिले के अलग-अलग ब्लाकों से करीब 200 से अधिक महिला एवं पुरूष खेल अनुदेशकों ने प्रतिभाग कर कराटे की गुर सीखे तथा कराटे का प्रशस्त्रि पत्र अतिथियों द्वारा प्राप्त किया।
 इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना सहित, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनिल कुमार त्रिपाठी, आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ लीडर ट्रेनर स्काउट लक्ष्मीकांत शुक्ला, पूजा गुप्ता, रितीका गुप्ता, कश्यप सोनकर व रीतिक गुप्ता आदि सहित खेल अनुदेशक उपस्थित थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी