संदेश

प्रदेश के साथ ही जनपद में गंगा यात्रा के तहत कार्यक्रम हुए प्रारम्भ

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर से व महामहिम राजपाल आनन्दीबैन पटेल ने जनपद बलिया से 5 दिवसीय गंगा यात्रा (27 जनवरी से 31 जनवरी तक) की शुरूआत के साथ ही जनपद में भी गंगा यात्रा शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में जनपदवासी गंगा यात्रा से सम्बन्धित ग्रामों व गंगाघाटों आदि पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे है। लालगंज बैसवारा डिग्री कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार की सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी नये भारत का नया उत्तर प्रदेश विकास प्रदर्शनी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास प्रारम्भ हो चुकी है। आमजन द्वारा प्रदर्शनी को बढ-चढ़ कर देखे तथा गंगा यात्रा का पम्पपलेट आदि सकार की महत्वपूर्ण पुस्तकों व प्रचार-प्रसार सामग्री प्राप्त कर सकते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहा गया है कि गंगा का कायाकल्प वर्षो से एक चुनौती रहा है, हमने इसे एक मिशन के रूप में लिया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि माँ गंगा आस्था का प्रतीक होने के साथ ही देश के विकास और समृद्धि का स्रोत है। गंगा यात्रा का उद्दे

संविधान दिवस पर संविधान की विशेषताए, मूल कर्तव्यों-अधिकारों की दी गई जानकारियों को अपलोड करे

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कर्मचारियों तथा आमजन से भारतीय संविधान का सम्मान और उसके प्रति जागरूक रहने के साथ ही मूल कर्तव्यों की भली-भांति जानकारी रखे तथा उसपर अमल लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस को संविधान जागरूकता राष्ट्रवायी अभियान आयोजित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित सीडीओ, बीडीओं को निर्देश दिये है कि राजस्व सहित अपने विभागों के कार्यालयों में सविधान की विशेषताओं/मूल अधिकारों/मूल कर्तव्यों एवं जनहित में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 14 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली संगोष्ठियों में राजस्व विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये तथा इसकी सूचना राजस्व परिसर की वेबसाइड  के विभागीय महत्वपूर्ण लिंक ‘‘संविधान जागरूकता’’ के सम्बन्ध में राष्ट्रवायापी अभियान पर तहसील का नाम, दिनांक, आयोजित संगोष्ठी का

निशुल्क कापी-पेन वितरित किया

चित्र
रायबरेली। हरचंदपुर स्टूडियस नोटबुक के जरिए निम्न तबके से आने वाले 200 स्कूली बच्चों को निशुल्क कापी व पेन वितरित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी जगन्नाथ भदौरिया के द्वारा बच्चों को कापी-पेन देकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यही नहीं इस मौके पर स्टूडियस कंपनी के मैनेजर मयंक बाजपेई व धनंजय सोनकर भी मौजूद रहे उन्होंने बच्चों से कहा यदि उन्हें पढ़ाई से संबंधित कोई भी दिक्कत होती है तो उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9621500003 जरूरतमंद बच्चों को  वह निशुल्क स्टेशनरी का सामान मुहैया कराते हैं जो उनकी प्राथमिकता है तथा समाज के लिए एक कोशिश भी है। इस मौके पर माध्यमिक स्कूल गोपालगंज हरचंदपुर के 200 बच्चों को कापी-पेन वितरित करने का काम किया गया और भविष्य में भी सहायता करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बताया उनकी कंपनी विद्यार्थियों के लिए उच्च क्वालिटी के रजिस्टर, कापी, डायरी समेत अन्य जरूरत के स्टेशनरी सामान का निर्माण करते हैं। इसके लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज में यह संदेश दिया जाता है कि निम्न तबके से आने वाले छात्र भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें उनका समग्र विकास ह

सपेरों का परिवार जस का तस नहीं पहुंच पा रही सरकारी योजनाएं

चित्र
रायबरेली। कहने को तो वीआईपी क्षेत्र है एक समय उद्योगों की भरमार हुआ करती थी फिर भी सोनिया गांधी के अथक प्रयासों से रायबरेली में कोच फैक्ट्री जैसी बेहतरीन फैक्ट्रियां मौजूद है लेकिन उनका नाता आम जनता से नहीं या यह कह दिया जाए रोजगार उस आम आदमी को नहीं मिल पा रहा है जो स्थानीय निवासी है। रायबरेली में सपेरों का एक खास गांव है जो आज भी अपने रोजी रोजगार के लिए साँप पर निर्भर करते हैं उन्हीं के आश्रय उनकी जीवन का चक्र चलता है और अपने घर परिवार को 2 जून की रोटी दे पाते हैं उसके लिए वह जिले भर में सांपों का प्रदर्शन करते हैं। चिंता का विषय भी है साथ में उन तमाम सरकारी योजनाओं पर सवालिया निशान भी! जैक्स विश ने की पहल कैसे इन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए! जैक्स  विश के फाउंडर अर्पित यादव ने गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर सपेरों के उस गांव में पहुंचकर उनके साथ गणतंत्र दिवस मनाया। उनको समझाया कि सरकार की तमाम योजनाएं हैं जिनके जरिए आप जीवन में बदलाव ला सकते हैं। सरकार पूरी मदद कर रही है इस पर वह लोग पूरी उम्मीद के साथ अर्पित यादव की टीम को देखने लगे। अर्पित यादव ने कहा चुकी सांप की जिंदगी जंगल

देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम

चित्र
रायबरेली। गणतन्त्र दिवस के महान आजादी के पर्व को दुर्गा पब्लिक स्कूल इण्टर काॅलेज, देदौर रायबरेली मंे भव्य समारोह एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। समारोह का आरम्भ ध्वजारोहण के द्वारा कालेज के प्रबन्धक अमित कुमार चैधरी के द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। प्रबन्धक महोदय ने कालेज से प्रभातफेरी को तिरांग लहराकर रवाना किया। सभी बच्चे कतारबद्ध होकर अनुशासनपूर्वक आजादी के नारे लगाते हुए कालेज प्रांगण में सड़क मार्ग से होते हुए ग्राम सभा देदौर की गलियों से प्रभातफेरी करते हुए पटेल पार्क पहंुचे तथा विद्यालय प्रांगण पहंुचकर बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत  कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  प्रबन्धक के द्वारा सम्बोधन में राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया तथा क्रान्तिकारियों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के योगदान एवं बलिदान से प्रेरणा लेते हुए देश की आजादी को अक्षरशः बनाये रखने का संकल्प दिलाया गया। प्रबन्धक महोदय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कालेज के स्टाफ एवं काॅलेज परिवार के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष

सर्वधर्म समभाव व भाईचारा का संदेश देती झाँकी

चित्र
‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विषय पर आधारित सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की अनूठी झाँकी गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शन की यह झाँकी रवीन्द्रालय, चारबाग, लखनऊ पर खड़ी है, जहाँ बड़ी संख्या में लखनऊवासी इस झाँकी को देखकर इससे प्रेरणा ग्रहण कर रहे हैं। आज यहाँ ‘झाँकी स्थल’ रवीन्द्रालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में झाँकी के विभिन्न पहलुओं से पत्रकारों को अवगत कराते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. की यह झाँकी सर्वधर्म समभाव, आपसी भाईचारा व विश्व को परिवार स्वरूप मानते हुए मानव मात्र से प्रेम व सेवा करने का संदेश देती है। डा. गाँधी ने आगे कहा कि कल 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस परेड में यह झाँकी ‘सर्वधर्म समभाव’, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ एवं ‘जय जगत’ का अलख जगाकर विश्व एकता व विश्व शान्ति का परचम लहरायेगी।  पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. की यह झाँकी मात्र प्रदर्शन भर के लिए नहीं है अपितु इसके पीछे एक उद्देश्य है कि सम्पूर्ण मानव जाति के हृदय में प्रेम व एकता की भावना को जगाकर पृथ्वी पर आध्यात्मिक सभ्यता की स्थापना की जाये। सी.एम.एस. की य

चने से भरा ट्रक लूटने के साथ चालक की हत्या करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

चित्र
झाँसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में  थाना बबीना पुलिस द्वारा करैरा में चालक की हत्या कर ट्रक से चना लूट कर ट्रक को थाना क्षेत्र चिरगांव जनपद झांसी में लावारिस खड़ी करने से संबंधित घटना में सम्मिलित तीन आरोपियों दिनेश कुमार राजपूत, पुरुषोत्तम राजपूत और रामस्वरूप को देसी तमंचे एक पौनिया और तीन कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बैदोरा चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजू सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे उसी समय सुबह 4 बजे के आसपास हीरो हौंडा स्प्लेंडर गाड़ी पर तीन अभियुक्त एक तमंचा, एक पौनिया व 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 10 जनवरी की रात्रि को शिवपुरी जनपद के करैरा में चालक की हत्या कर चने से भरा ट्रक लूट लिया था और ट्रक को चिरगांव थाना क्षेत्र में लावारिस खड़ा कर दिया था। थाना करैरा पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि वहाँ घटना के सम्बंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना शिवपुरी के थाना करैरा में उपनिरीक्षक के०पी० सिंह द्वारा की जा रही है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बैदौरा चैकी प्रभारी राजू सिंह, उपन