संदेश

वार्षिक महोत्सव में रंग जमाया

चित्र
  चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल तथा क्लारास कालेज आफ कामर्स द्वारा 39वाँ वार्षिक महोत्सव के अवसर भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ग्राउंड,यारी रोड, अँधेरी (वेस्ट), मुंबई में आयोजित किया गया था। जहाँ पर कालेज और स्कूल के बच्चे के वार्षिक पुरस्कार का वितरण स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय कौल और आये अतिथियों द्वारा किया गया। जहाँ पर बच्चों द्वारा नृत्य, राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर सामाजिक नाटक व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल श्री कौल, एक्टिविटी चेयरमैन प्रशांत काशिद, शबनम कपूर के अलावा सांसद गजानन कीर्तिकर, विधायक डा. भारती लव्हेकर, शैलेश फनसे, लक्ष्मी अग्रवाल, डा. अमर सिंह निकम, डा. मनीष निकम इत्यादि और फिल्म कलाकार करिश्मा कपूर, सुनील शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, आदित्य पंचोली, चंकी पांडे, खल्ली, करिश्मा तन्ना, दया शेट्टी, सिद्धार्थ निगम जैसे अतिथिगण, समाज सेवक, राजनेता, फिल्म अभिनेता इत्यादि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी को कालेज द्वारा सम्मानित किया गया व अतिथियों द्वारा बच्चों प्राइज देकर सम्मानित

छात्रा को नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस, लखनऊ की कक्षा-3 की छात्रा तान्या श्रीवास्तव ने अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता भारतनाट्यम जूनियर शहजानपुर रंग महोत्सव में आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तान्या ने अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि गीत-संगीत के ज्ञान एवं सुमधुर नृत्य प्रदर्शन द्वारा उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।  श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य

अहिंसा सर्वश्रेष्ठ गुण है

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आॅडिटोरियम, लखनऊ में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं बहाई अनुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि बच्चों में अहिंसा के विचारों का निर्माण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि अहिंसा ही मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ गुण है। बच्चों में बचपन से ही अच्छे मानवीय गुणों का समावेश करके उन्हें प्रेम, करूणा, दया, सहयोग तथा अहिंसा की शिक्षा देना ही सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति का मूल है। डा भारती गाँधी ने जोर देकर कहा कि महात्मा गाँधी ने सत्य तथा अहिंसा के बल पर ही देश को आजाद कराया था। अब सी.एम.एस. के बच्चे विश्व नागरिक बनकर दुनिया से लड़ाईयाँ बंद करायेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को अंगे्रजी भाषा का ज्ञान होना अति आवश्यक है क्योंकि अंगे्रजी वैश्विक भाषा है और इसी के द्वारा संवाद करके बच्चे दुनिया में ‘जय जगत’ तथा ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना तथा विचार का विस्तार करेगें।  ‘‘विश्व एकता सत्संग’’ में आज सी.एम.एस. अशर्फाबाद के छात्रों ने रंगारंग आध्यात्मिक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियों से उपस्थित सत्संग प्रेमियों को

अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम

चित्र
प्राचीन समय में कबीरदास ने अपने दोहों के माध्यम से समाज की कुरुतियों पर करारा प्रहार किया, उनके दोहे पढ़कर लोग व्याकुल हो जाते थे, कई बार दोहों की वजह से समाज में सुधार भी हुए। साथ ही उस समय के शासकों को उनके दोहों से परेशानी होती थी, जिसकी वजह से कबीर को प्रताड़ित भी किया करते थे। आज के समय में हमारे हिन्दी साहित्य की प्राचीन विधा है, जिसे पाठ्यक्रम में भी पढ़ाया जाता है। यह बात प्रभाशंकर शर्मा ने गुफ्तगू की ओर से करैली स्थित अदब घर आयोजित दोहा दिवस समारोह में बतौर मुख्य वक्ता कही। उन्होंने कहा कि पांचवीं सदी में दोहा सृजन की शुरूआत हुई है, इसका वर्तमान छंद 13-11 मात्राओं का है, लेकिन प्राचीन काल में 12-14 और 14-16 के शिल्प में भी दोहे कहे जाते थे। प्रयाग के कवि मलूकदास का दोहा ‘अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम, दास मलूका कह गए, सबके दाता राम’ पूरी दुनिया में बहुत ही प्रचलित है। उर्दू शायर निदा फाजली के दोहे भी खूब पढ़े, सुने जाते हैं, उनका यह दोहा बेहद प्रासंगिक है, बच्चा मस्जिद देखकर बोला आलीशान, अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान’। कवि बिहारी, रहीम आदि भी दोहा के बड़े कवि हुए हैं। गुफ्तगू

टाईम्स स्कालर्स-2019

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ के कैम्ब्रिज सेक्शन की कक्षा 10 की मेधावी छात्रा अपहिता सिंह ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित ‘टाईम्स स्कालर्स-2019’ प्रतियोगिता जीतकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। अनहिता इस प्रतिष्ठित स्कालरशिप को जीतने वाली लखनऊ से इकलौती छात्रा है तथापि देश भर से चयनित (कक्षा 10 व 11 के) कुल 100 विजेता छात्रों में से एक है।   सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने स्कालरशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत छः प्रैक्टिस टेस्ट, दो पावरप्वाइन्ट प्रजेन्टेशन, एक फाइनल आन लाइन टेस्ट एवं साक्षात्कार के दो दौर के उपरान्त अपनी सफलता का परचम लहराया है। इस अभूतपूर्व सफलता हेतु अनाहिता को आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में एक डेल लैपटाप के साथ बेनेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु आमन्त्रण पत्र प्रदान किया जायेगा, जहां स्नातक समारोह में एक डेल लैपटाप के साथ बेनेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु आमंत्रण पत्र प्रदान किया जायेगा, जहाँ स्नातक स्तर की उच्च शिक्षा के प्रथम वर्ष में उसे 100 प्रतिशत स्कालरशिप मिलेगी।  विदित हो कि इस प्रतिष्ठित स्

अतिक्रमण व गंन्दगी पाई गई तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी

चित्र
मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली अभिषेक गोयल ने विकास भवन के प्रांगण में बने विभिन्न कार्यालयों के स्टोर को खुलवाकर देखा जिसमें बड़ी संख्या में पुरानी पत्रावलियां, कुर्सी, मेज, पुरानी गड़िया आदि गन्दगी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि पुरानी पत्रावलियों को नियामानुसार बीडआउट कराये तथा गाड़ियों व कुर्सी, मेज आदि की नियमानुसार नीलामी कराकर प्रत्येक दशा में स्टोर को साफ-सुथरा रखा जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के बाहर की दुकानों को देखा तथा दुकानदारों से कहा कि किसी भी दशा में सड़क के किनारे अतिक्रमण व गंन्दगी पाई गई तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। कूड़ा-कचरा कूड़ेदान में ही फेका जाये न कि ईधर-उधर फेके। 

जिला पंचायत की बैठक

चित्र
जिला पंचायत अध्यक्ष, रायबरेली अवधेश सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जनपद के सर्वागीण विकास के लिए कृषि, वानिकी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, किसानो के उत्थान, ग्रामीण पेयजल, पशुपालन, दुग्ध विकास, अनुसूचित जाति, जन जाति उत्थान, लघु एवं सीमान्त कृषकांे, चिकित्सा, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण स्वच्छता आदि सहित एजेण्डा विषय पर पर चर्चा की गई। गत बैठक कार्यवाही पुष्टि के साथ ही पुनरीक्षित आय-व्ययक एवं मूल आय-व्यय, राज्य वित्त योजनानतर्गत वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 की योजनाओं की स्वीकृति-अनुमोदन विचार के साथ ही मूल आय-व्यय के 6103.23 लाख का अनुमोदन भी किया गया। जनप्रतिनिधियांे, अधिकारियांे, एमएलएसी दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत की बैठक में किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारी जन प्रतिनिधियांे से पूरा सहयोग लें। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियांे ने एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिये। प्रदेश सरकार जिस मकसद के साथ काम कर रही है उसमें गरीब किसान, कमजोर की मदद मुख्य है। उनकी योजनाएं उन