संदेश

काश दिन आये वो, तुझपे दें जान हम

चित्र
अय-वतन अय-वतन, तुझपे कुरबान हम । काश दिन  आये  वो, तुझपे दें  जान हम । सरहदों    पर    लड़ें,   तेरी    रक्षा   करें । गोली    सीने    पे   खायें,  न  पीछे  मुड़ें । अपने दिल  में ये रखते,  हैं  अरमान हम । अय-वतन अय-वतन,तुझपे कुरबान हम । काश दिन  आये  वो, तुझपे दें  जान हम ! हमने देकर  लहू, तुझको  गुलशन किया । आबरू   के   लिये   तेरी,  सर   दे  दिया । सारी  दुनियाँ   में  हैं,  तेरी  पहचान  हम । अय-वतन अय-वतन, तुझपे कुरबान हम । काश दिन  आये  वो, तुझपे दें  जान हम ! जो  हुयीं  हैं  खता, दर - गुजर  सब  करें । धर्मो-मजहब की  खातिर, नहीं अब लड़ें । हिन्दू - मुस्लिम  नहीं,  सिर्फ  इंसान  हम । अय-वतन अय-वतन,तुझपे कुरबान हम । काश दिन  आये  वो, तुझपे दें  जान हम !  आ  रहे  हैं    बलंदी  पे,  हम  जो  नजर । देश  के  दुश्मनों   को,  भी  है  ये  खबर । इक  परिन्दा   नहीं  आज   बे-जान  हम । अय-वतन अय-वतन, तुझपे कुरबान हम । काश दिन  आये  वो, तुझपे दें  जान हम ! मेरे  दिल   में  है   तू,  मेरे   प्यारे   वतन । है ‘कशिश’ ये दुआ, यूँ  ही  महके चमन । जिन्दगी   भर   करें,  तेरे   गुणगान  हम । अय-वतन अय-वतन,

रायबरेली जिला कारागार बन्दी गृह का औचक निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना, जिला जज अनूप कुमार गोयल व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जिला कारागार में महिला-पुरूष बन्दी गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना के संक्रमण से समुचित बचाव, मास्क का प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुए कार्य किया जाये। जिला करागार की साफ-सफाई अन्य कमियों के लिए जेल प्रशान को उचित-दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जेल में अपराधियों से मिलने आने वाले लोगों की भी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकाल व शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये। जिला जज, डीएम-एसपी ने जेल की व्यवस्थाओं को नियामानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही महिला-पुरूष बन्दी गृह एवं मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। बंदियों के खासी, जुखाम, बुखार आदि बीमारियों से ग्रस्त वाले बंदियों पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा इसी सूचना भी दी जाये। वृद्ध महिलाओं व बच्चों, बुजुर्ग आदि पर विशेष ध्यान दें। महिला-पुरूष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं व उनके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पुरूष चिकित्सालय में मरीजों

कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है जरूरत सिर्फ चिकित्सकों की निर्देशों का पालन करना

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सभागार में 10 सेक्टर मजिस्टेªट/सेक्टर अधिकारियों की अनुपस्थित पर गम्भीर दिखी। उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि जो सेक्टर अधिकारी अनुपस्थित है उनके माह जून का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त कर अन्य विभागीय कार्यवाही करें। उन्होंने सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि वर्तमान समय कोरोना को गम्भीरता के प्रति सचेत हो अन्यथा अप्रिय कोरोना की घटना होते हुए देर नही लगेगी लापरवाही के कारण सभी में से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमण से ग्रसित होने व उचित इलाज न होने के कारण असमय मृत्यु होने से बचा नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेक्टर आधिकारी व निगरानी समितियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है। वह अपने-अपने क्षेत्रों में वल्नेरिबुल व्यक्ति जिसमें 65 साल से अधिक आयु, 10 वर्ष के छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाए, जुखाम, बुखार, खांसी, गले में खराश, सास लेने में दिक्कत आने वाले व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखे तथा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाये तथा उनकी कुशलता व जागर

विद्युत उपभोक्ता जून तक के विद्युत देयको को 30 जून तक करे जमा, फिक्सड-डिमाण्ड चार्ज छूट का ले लाभ

ऊर्जा मन्त्रालय भारत सरकार के अधीन आने वाले उत्पादन एवं पारेषण इकाइयों द्वारा लाकडाउन की अवधि के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के विद्युत देयकों पर दी गयी आंशिक छूट को मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों एवं व्यापारियों के फिक्सड-डिमाण्ड चार्ज में राहत के रूप में हस्तान्तरित किये जाने का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा बताया गया कि औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा उनके उद्योग/व्यवसाय में लाकडाउन की अवधि में पड़े विपरीत प्रभाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार/उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड से लगातार अपेक्षा की जा रही थी कि लाकडाउन की अवधि में फिक्स/डिमाण्ड चार्ज के सापेक्ष राहत दी जाय। इस अनुकम में ऊर्जा मन्त्रालय, भारत सरकार के अधीन आने वाली उत्पादन एवं पारेषण इकाइयाँ यथा एन0टी0पी0सी0, एन0एच0पी0सी0, पी0जी0सी0आई0एल0टी0एच0डी0सी0 एवं एस0जे0वी0एन0एल0 द्वारा दी गयी छूट को एल0एम0वी0-2 श्रेणी में (व्यवसायिक उपभोक्ता, दुकनदार, होटल, रेस्टोरेन्ट, गेस्ट हाउस, मैरेज हाल, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि) एल0एम0वी0-6 श्रेणी में (लघु एवं मध्यम

सादगी से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

चित्र
लालगंज रायबरेली में केक काटकर मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन। इस मौके पर कांग्रेसी नेता कमल सिंह चैहान ने कहा कि राहुल हमारे आदर्श नेता हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस प्रगति पर है, युवाओं में उत्साह है। इसी उत्साह की वजह से युवा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। राहुल गांघी के निर्देशानुसार कोरोना जैसी महामारी में युवाओं ने बढ़-चढ़कर पूरे देश मे गरीबो तथा मजदुरो की मदद की। राहुल जी हमेशा युवाओं को राजनीति में सपोर्ट करते आये है उनके नेतृत्व में सम्पूर्ण भारतवर्ष विश्वगुरु बनकर उभरेगा ये हमे पूर्ण भरोषा है। वही सरेनी विधनसभा अध्यक्ष हर्ष भदौरिया ने कहा राहुल जी की सोच ही हमारे देश आगे लेके जा सकती है वो एकलौते नेता है जो कोरोना जैसी महामारी में गरीबो व मजदूरों की आर्थिक मदत के लिए सरकार से आवाज उठाते रहे है, राहुल जी हमेशा से बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाने के लिए परेशान रहते है हम लोग आज ये संकल्प लेते है 2024 में उनको हम सब मिलकर प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिन-रात एक कर देंगे। इस मौके पर महेश शर्मा कमल सिंह चैहान हर्ष भदौरिया मिराज कुरैशी ,अबुल कुरैशी ,आदर्श सिंह, रंजीत सि

रीजनिंग प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस, लखनऊ के कक्षा-3 के मेधावी छात्र आरव अग्रवाल ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत रीजनिंग प्रतियोगिता में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फाॅर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही, देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी तार्किक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें आरव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरे 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। इस उपलब्धि हेतु आरव को सी.एम.एस. द्वारा रु. 50,000/- का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि सी.एम.एस. छ

शिकायतों को डिफाल्टर की श्रेणी में न आने दें

चित्र
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल (मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, आनलाइन संदर्भ, पीजी पोर्टल संदर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ) पर विभिन्न विभागों के लम्बित शिकायतें व डिफाल्टर संदर्भ का त्वरित गति से निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्बन्ध हुई। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के लम्बित शिकायतों व डिफाल्टर संदर्भों की समीक्षा में 2227 लम्बित संदर्भ तथा 885 डिफाल्टर संदर्भ, इस प्रकार कुल 3112 शिकायतें लम्बित-डिफाल्टर पायी गयी। 25 से ज्यादा लम्बित-डिफाल्टर संदर्भों में उप जिलाधिकारी सदर के 364, उप जिलाधिकारी सगड़ी के 358, जिला पूर्ति अधिकारी के 264, उप जिलाधिकारी मेंहनगर के 239, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के 224, उप जिलाधिकारी निजामाबाद के 211, उप जिलाधिकारी फूलपुर के 209, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर के 198, जिला पंचायत राज अधिकारी के 109, उप जिलाधिकारी लालगंज के 98, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के 78, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, जल संसाधन के 73, अधिशासी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम