संदेश

लूटी गई पिकप तीन अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

चित्र
थाना गम्भीरपुर में लूटी गई पिकप (मसाला सहित) बरामद ,तीन अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार’ 15 जुलाई.2020 को श्री प्रदीप श्रीवास्तव पुत्र श्री रामनरेश श्रीवास्तव निवासी न्यू0 कालोनी महेशपुर लहरतारा थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी ने थाना गम्भीरपुर में शिकायत दर्ज कराई कि वह वाराणसी मे ट्रान्सपोर्ट का कार्य करता है और 14.जुलाई को अपने पिकप  यूपी65टीडी7682 से चालक सलीम द्वारा 93 नग राकेश मसाला एव सत्तू आदि लोड कर आजमगढ के लिए भेजा था। जिसे जायका दरबार से आगे इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास चार बोलेरो सवार लूटेरो ने असलहा दिखाकर पिकप एवम् उस पर लदा माल लूट लिया। थाना गम्भीरपुर मे तत्काल मु0अ0स0 109/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 श्री त्रिवेणी सिंह’ द्वारा घटना का संज्ञान लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ, प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर श्री राकेश कुमार सिंह तथा सर्विलांस एवम् स्वाट की टीमो को तत्काल इसके अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 16.जुलाई को प्रभारी निरीक्षक गम्भ

वृक्षों की सेवा और देखरेख पुत्रों की भांति करें: मीना पांडे

चित्र
रायबरेली। मीना पांडे प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी व ब्लाक प्रमुख दीन शाह गौरा रायबरेली के द्वारा विकासखंड प्रांगण में पौधों का रोपण करते हुए संबोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अहम हिस्सा है आज कोरोना महामारी का प्रकोप हमारे भारत देश में इसलिए उतना नहीं हो सका उसका मुख्य कारण हमारे पूर्वजों द्वारा आम पीपल नीम के वृक्षों को तैयार करके हमें जीवन वृक्ष जो अधिकतम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं और इस पुराना महामारी में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दे रहे हैं हम सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन के साथ अनुरोध करते हैं कि हम संकल्प के साथ 5 पौधों का रोपण अपने घर के सामने खाली स्थानों में अवश्य करे।ं यहां का सभागार कार्यालय प्रांगण के उच्चीकरण, ग्रामीणों के बैठने के लिए और शुद्ध जल पीने के लिए जो व्यवस्थाएं की गई वह अन्य ब्लाकों में देखने को नहीं मिलती इनके कार्यों को जनता के बीच सेवा भाव को देखते हुए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश मंत्री के रूप में संगठन में कार्य करने का अवसर प्रदान किया है जो दीन शाह गौरा के सम्मान का विषय है इसका प्रतिनिधि प्रदेश संगठन में आ

घरों के आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे:शुभ्रा सक्सेना

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में शनिवार व रविवार को स्वच्छता व सेनिटाइजेशन व संचारी रोग नियंत्रण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को नियमित माॅनीटरिंग करें तथा सेनिटाइजेशन व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर अभियान को सुरक्षा पूर्वक चलाया जाये। पैरामेडिक्स स्टाफ द्वारा रोगियों की माॅनिटरिंग की जाये। कोविड तथा नान कोविड अस्तपालों सहित समस्त चिकित्सालयों मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सा संस्थानों में आॅक्सीजन की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध रहनी चाहिए। स्वच्छता सम्बन्धित कार्यो को युद्ध स्तर पर मनाया जाये। शनिवार व रविवार को पूरे जनपद में स्वच्छता व साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाये। घरों के आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। नगर पालिका व नगर पंचायत तथा डीपीआरओ अपने-अपने क्षेत्रों में नाला-नालियों की सफाई कराते हुए फागिंग भी कराये। स्वच्छता व सफाई के कार्यो में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग आवश्यक है। बरसात को देखते हुए जलभराव, जल जमाव आदि के प्रति सर्तक व संवेदनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे।

आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन

चित्र
महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश इकाई (पूर्वी) की आनलाइन काव्य गोष्ठी, इसकी अध्यक्षा महक जौनपुरी के संयोजन और संचालन में, श्रीमती नीतू सिंह राय, महिला काव्य मंच की राष्ट्रीय महासचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड० अमरेन्द्र नाथ सिंह,अध्यक्ष हाईकोर्ट बार, इलाहाबाद, अति विशिष्ट अतिथि एड० प्रभाशंकर मिश्र, सचिव हाईकोर्ट बार, विशिष्ट अतिथि राजेश कुमारी अध्यक्षा (मध्य) म का मं उ०प्र० एवं अंजू जैन अध्यक्षा (पश्चिमी) म का मं उ० प्र० रहीं। काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ रचना सक्सेना की वाणी वंदना से हुआ अतिथियों और कवयित्रियों ने काव्य की सरिता बहायी जिसमें प्रमुख रूप से डा० नीलिमा मिश्रा, ऋतन्धरा मिश्रा, ललिता नारायणी, रेनू मिश्रा, निधि सिंह, मीरा शर्मा, आभा मिश्रा, रागिनी तिवारी, योगिनी, राजश्री पाण्डेय  महक जौनपुरी ने मन मोह लिया। धन्यवाद ज्ञापन डा० नीलिमा मिश्रा सचिव महिला काव्य मंच (पूर्वी ) उत्तर प्रदेश ने दिया।

आने-जाने का रास्ता बन्द करने की कार्यवाही से लोगों रोष

चित्र
  लखनऊ। सर्वोदय नगर से फैजाबाद कुकरैल बंधा रोड शक्ति नगर बैरल नम्बर 4 के पास आज पूरा सरकारी अमला भारी पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए वहा के रहने वालों के आने-जाने का रास्ता बन्द कर दिया। जिस कारण वहां के लोगों में इस कार्यवाही के प्रति काफी रोष व्याप्त है। वहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि इसके लिए हमें मौका दिया जाना चाहिए।  

मानव का ‘मन’ सबसे अच्छा तीर्थस्थान है!

चित्र
(1) मानव का मन सबसे अच्छा तीर्थस्थान है :-                  मनुष्य का जन्म तो सहज होता है लेकिन मनुष्यता उसे कठिन परिश्रम से प्राप्त करनी पड़ती है। हमारा मानना है कि सब कुछ हमारे अंदर स्थित मन रूपी तीर्थस्थान में ही है। स्वर्ग-नरक कहीं बाहर या आसमान में नहीं वरन् हमारे मन में ही है। यदि मन में हमने ईश्वरीय विचारों को बसा रखा है तो हमारे अंदर ही स्वर्ग है। यदि हमने अपने मन में स्वार्थ से भरे विचार भर रखे हैं तो हमारा जीवन नरक के समान है। हम संसार के किसी भी तीर्थ स्थान पर चले जाये परन्तु यदि हमारे मन में अशांति है तो किसी भी तीर्थ में शांति नहीं मिल पायेगी। क्योंकि हम अशांति की अपनी पूंजी साथ-साथ लेकर जायंेगे। अन्त में हम इस निष्कर्ष में पहंुचते है कि मानव का मन सबसे अच्छा तीर्थस्थान है।  (2) तोरा मन दर्पण कहलाये भले बुरे सारे कर्मों को , देखे और दिखायेे :-                 मानव प्राणी अपने प्रभु से पूछे किस विधि पाऊँ तोहे, प्रभु कहे तू मन को पा ले, पा जायेगा मोहे। आइये, मन के महत्व को एक सुन्दर भजन की इन पंक्तियों द्वारा समझते हैं - तोरा मन दर्पण कहलाये भले बुरे सारे कर्म

सी.एम.एस. छात्र को अमेरिकी डालर की स्कालरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस, लखनऊ के मेधावी छात्र ओमेर अहमद को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा चालीस-चालीस हजार अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। ओमेर को यह स्काॅलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी एवं नार्दन एरिजोना यूनिवर्सिटी, दोनों ने इस मेधावी छात्र को चालीस-चालीस हजार अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप प्रदान की है। इसके अलावा, यूनिवर्सिटी आॅफ इलिनोईस ने भी ओमेर को उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है। इस प्रकार,  सी.एम.एस. के एक और होनहार छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र की सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 87