संदेश

कोरोना से जनपद में दूसरी मौत, मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि

  अयोध्या। जनपद में जारी है कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, जनपद में कोरोना के आये 38 नए केस। एक्टिव कोरोना पपाजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 219.कोरोना ने शहर में पांव पसारा। शहर के बेगमगंज मकबरा, गद्दोपुर जेबीपुरम, सलारपुर सहादतगंज, रिकाबगंज रिकाबगंज बल्ला हाता, पुरानी सब्जी मंडी फतेहगंज, मुगलपुरा में फैला कोरोना पीएससी का एक और जवान आया कोरोना पॉजिटिव। राम जन्मभूमि एलोजोन में ड्यूटी कर रहा सिपाही भी आया कोरोना पाजिटिव यश पेपर मिल के कर्मचारी व उसके परिवार के 4 लोग आए कोरोना पाजिटिव। रुदौली की एक महिला आई कोरोना पाजिटिव। पूरा ब्लॉक के नारे, हैरिंग्टनगंज के भीखा पांडे का पुरवा, तारुन ब्लाक के शिवरामपुर जाधवपुर, बरवा में भी आया कोरोना, बीकापुर ब्लॉक के भरहुखाता निजामतउल दुबौली, मवई ब्लॉक के असरफपुर गंगरैला, नेवरा पूरे कामगार में आए कोरोना पाजिटिव। कोरोना से जनपद में दूसरी मौत,मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि’ अयोध्या।जिले में कोरोना से दूसरी मौत की सूचना मिली है। सूत्र के मुताबिक राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती महिला ने दम तोड़ा। कोरोना पाजिटिव आने के बाद गंभीर अवस्था में उसे लखनऊ मे

यूपी में हर शनिवार-रविवार लागू होगा लॉकडाउन, यहां जानिए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविडकृ19 महामारी और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए हर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक लागू प्रतिबंधों को लेकर दिशा-निर्देश मंगलवार को जारी किये. प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने ये दिशा-निर्देश सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, अपर पुलिस महानिदेशकों सहित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मंगलवार को जारी किये. तिवारी ने कहा कि हर शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे., बंद रहेंगी बाजारें हालांकि आवश्यक सेवाओं और बैंकों को इस दायरे से बाहर रखा गया है. उन्होंने कहा कि समस्त शहरी एवं ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. शेष दिवसों यानी सोमवार से शुक्रवार के बीच उनके खुलने की अवधि सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक रहेगी. उन्होंने कहा कि सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बंदी भी शनिवार और रविवार को ही रखी जाएगी.  इन दो दिन छोड़कर लगाएं बाजार मुख्य सचिव ने कहा कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार लगाये जाते हैं, उन्हें सोमवार से श

नेशनल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-7 की प्रतिभाशाली छात्रा आंशी दुबे ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता लेक्स असिस्टो एवं नेशनल एसोसिएशन फाॅर लीगल एड एण्ड डेवलपमेन्ट के संयुक्त तत्वावधान में आॅनलाइन आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने आॅनलाइन प्रतिभाग किया, तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की इस मेधावी छात्रा ने अपने कलात्मक कौशल, रचनात्मक विचारों एवं सृजनात्मक प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अपने पोस्टर के माध्यम से आंशी ने पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण एवं प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के विवेकपूर्ण दोहन का बखूबी संदेश दिया, साथ ही साथ अपने मानवीय एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का भरपूर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की कलात्मक प्रत

ओली के बयान पर इकबाल अंसारी बोले, हनुमान जी का गदा चला तो तबाह हो जाएगा नेपाल

चित्र
अयोध्या। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भगवान श्रीराम पर बेतुका बयान देकर बवाल मचा दिया है। इस पर मंगलवार को बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने तीखा बयान दिया है। इकबाल अंसारी ने कहा कि राम के सेवक हनुमान जी को गुस्सा आया तो नेपाल नक्शे से नेस्तोनाबूत हो जाएगा, क्योंकि अयोध्या में भगवान राम के साथ हनुमान जी भी विराजमान है। यदि हनुमान जी को गुस्सा आ गया तो नेपाल तबाह और बर्बाद हो जाएगा। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या का सम्मान सारी दुनिया के लोग करते हैं, जो आज से नहीं बल्कि पुरातन सभ्यता से चला रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है और यहां पर सभी धर्म व जाति के देवी देवता विराजमान है। उन्होंने कहा कि अयोध्या का जो महत्व है वह नेपाल के प्रधानमंत्री नहीं जानते। प्रधानमंत्री ओली को धर्म के बारे में जानकारी नहीं है। नेपाल में हिंदू विरोधी कार्य किया जाता है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री अयोध्या के बारे में नहीं जानते न ही वह अयोध्या कभी घूमे हैं। अगर कभी अयोध्या आए होते तो उन्हें यह जरूर मालूम होता कि यहां पर देवताओं का वास है। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्य

नवजात शिशु चोरी करने वाले दो नफर गिरफ्तार

चित्र
आजमगढ। श्री जयराम गोंड की पत्नी श्रीमती वन्दना निवासिनी गुजरपार थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ को 9.जुलाई.2020 को पुत्र पैदा हुआ था। 12.जुलाई रात्रि में घर के सभी लोग भोजन करके घर में सोये थे। रात्रि में करीब 12.30 बजें जब बन्दना की नींद खुली तो देखा कि उसका नवजात शिशु चारपाई पर नही था। वंदना व उसके घरवालों ने नवजात शिशु की काफी तलाश की लेकिन नही मिला तो थाना स्थानीय पर श्री जयराम गोड द्वारा थाना मुबारकपुर पर मु0अं0सं0- 133/20 धारा 363,457 भादवि पंजीकृत कराया गया।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह’ द्वारा उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर को  घटना का अनवारण व चोरी गये नवजात शिशु की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उ.नि. देवेन्द्र कुमार सिंह , उ.नि. राजेन्द्र  कुमार मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा मुकदमे  उपरोक्त का अनावरण करते हुए नवजात शिशु की सकुशल बरामदगी कर उसके माता-पिता को सुपुर्द करते हुए घटना कारित करने वाले प्रकाश मे

प्राइवेट हॉस्पिटल के 50 प्रतिशत स्टाफ को भी इस्तेमाल किया जा सकता

चित्र
झांसी। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने आयुक्त सभागार में इंडियन मेडिकल ऐसो, प्राइवेट नर्सिंग होम के चिकित्सक तथा सरकारी चिकित्सकों से झांसी में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को कैसे सुधारा जाए, बढ़ते हुए मरीजों की गति को कैसे रोका जाए ताकि झांसी को बचाया जा सके पर आत्ममंथन किया। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि समाज हित में आप आगे आएं और प्रतिकूल समय में सहयोग दें। जिले में कोविड मौत की एक वजह प्रॉपर समय से इलाज ना हो पाना है। मरीज आखिरी समय में अस्पताल आ रहा है लोगों को आपके माध्यम से जागरूक किया जाए ताकि लोग बीमारी छुपाए नहीं तत्काल अस्पताल आए। तभी जीवन सुरक्षित किया जा सकता है। इमरजेंसी में मेडिकल कॉलेज ही क्यों मरीज आए अन्य निजी अस्पताल चिन्हित किए गए वहां क्यों नहीं जा रहे हैं, उन्हें भी जिम्मेदारी दी जाए। मंडलायुक्त ने आईएमए व निजी चिकित्सकों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोका जाए सुझाव दें।  बैठक में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज कोविडध् नॉन कोविड पूर्ण क्षमता से संचालित हो। जो बेड बढ़ाए गए हैं उनमें मैनपावर, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो। जनपद में लगभग एल-1हॉ

अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराने मेधावी छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह

चित्र
आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं में 99 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराने वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 25 मेधावी छात्रों को आज सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) आॅडिटोरियम, लखनऊ में 26 लाख रूपयों के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 99.75 प्रतिशत अंको के साथ पूरे देश में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के छात्र सुमित कुमार त्रिपाठी को 2 लाख रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जबकि इनकी माताजी श्रीमती गायत्री देवी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी श्री संजय कुमार त्रिपाठी एवं टीचर-गार्जियन को अंगवस्त्र प्रदान कर सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओं में अपने मेधात्व का परचम लहराने वाले विद्यालय के अन्य 24 छात्रों को भी एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत से लेकर 099.75 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किया है। इन मेधावी छात्रों की माताओं को भी फलों व फूलों से तौलकर एवं