संदेश

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के मेधावी छात्र अतुल पाण्डेय को भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (के.वी.पी.वाई. फेलोशिप) के अन्तर्गत 4,64,000 रूपये की स्कालरशिप से नवाजा गया है। इस फेलोशिप के अन्तर्गत अतुल को विज्ञान वर्ग में स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह रू. 5,000/- स्कालरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में रू. 20,000/-वार्षिक मिलेगा। इसके उपरान्त, एम.एस.सी. स्तर की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह रू. 7,000/- स्कालरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में रू. 28,000/- वार्षिक मिलेगा। इस प्रकार पाँच वर्षों की उच्चशिक्षा अवधि के दौरान इस मेधावी छात्र को 4,64,000/- रूपये की स्कालरशिप भारत सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह फेलोशिप विद्यालयों तथा स्नातकस्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार की एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर द्वारा किया जाता है।  श्री शर्मा ने बताया कि इस फेलोशिप की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत बोर्ड

कर्नलगंज 20 जुलाई को बाजार खुलने की घोषणा

चित्र
कर्नलगंज में कोरोना से पीड़ित व्यापारी की मौत के बाद अन्तिम संस्कार में नगर के काफी लोग सम्मिलित हुए थे। पीड़ित परिवार के सदस्य के साथ ही साथ नौकर भी कोरोना संक्रमित पाये जाने से प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बजार को सप्ताह भर के लिए बन्द कर दिया था। कर्नलगंज के जनमानस ने आवश्यक वस्तु की आपूर्ति के अभाव मे भी पूरी तरह से लाकडाउन का पालन किया तथा प्रशासन की मदद की। प्रशासन के द्वारा लाकडाउन के शर्तो के साथ 20 जुलाई को बाजार के खुलने की घोषणा की गई है।

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गांजा के साथ हुआ गिरफ्तार

चित्र
हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी चैकी इंचार्ज द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त दीपू कुशवाहा पुत्र संतराम कुशवाहा निवासी बेरी को चैकी इंचार्ज विवेक कुमार त्रिपाठी द्वारा बेरी मंडी तिराहे पर चैकिंग के दौरान युवक को पकड़ लिया है। जिसकी तलाशी के दौरान 1250 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बेरी चैकी इंचार्ज विवेक त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर थाने पर मुकदमे पंजीकृत हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20  एनडीपीएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

शिविका सिंह विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस, लखनऊ की मेधावी छात्रा शिविका सिंह ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के पाँच विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। शिविका को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी आॅफ शेफील्ड, यूनिवर्सिटी आॅफ वेस्टमिंस्टर, कार्डिफ यूनिवर्सिटी, किंग्स कालेज, लंदन एवं यूनिवर्सिटी आॅफ लीड्स द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 87 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में ए

तीन पुतलिया

चित्र
लखनऊ रायबरेली राजमार्ग पर सीमांत ईलाके मे बांये हाथ पर एक पुराना कस्बा है। नगराम वहाँ आजादी के कई साल पहले रामनारायन साहू नामक एक किराना व्यापारी रहते थे 35-36 साल के रामनारायन के परिवार मे पत्नी सरोज के अलावा तीन बेटे और दो बेटियां थीं उनका पुश्तैनी और जमा-जमाया व्यापार था उनका दुमंजिला पक्का मकान था जिसके निचले हिस्से मे दुकान और गोदाम थे कई गंावंों के बीच इकलौती दुकान होने कारण खूब चलती थी उनके पास निजी खड़खड़ा था वे हर बुधवार को माल खरीदने खडखडे से अपने नौकर गोपाल के साथ तेलीबाग मंडी जाते और जरूरत का सामान लाते थे वे मंडी के लिये तड़के चलते लौटते हुये अक्सर शाम हो जाती थी यह 1945 की आषाढ अमावस की बात है। आज मंडी मंे कुछ ज्यादा भीड़ होने के कारण मंडी से निकलने मे कुछ ज्यादा देर हो गई थी आसमान में बादल छाये हुये थे इसलिये पांच बजे ही अंधेरा सा फैलने लगा था हवा का नामो-निशान ना था उमस भरी गर्मी थी मंडी से निकलने पर खड़खड़ा चलने पर कुछ हवा लगने लगी थी अभी वे मुशकिल से आधे घंटे चले थे कि कि उन्होने देखा कि आगे सडक बंद है। सामने भारी भीड़़ जमा है। पास जाने पर पता चला कि किसी लारी वाले ने किसी ब

काल सर्प दोष कारण और निवारण

चित्र
वाराहमिहिर ने इसका सर्प योग के नाम से उल्लेख किया है, सारावली में भी सर्पयोग का ही वर्णन मिलता है। आधुनिक ज्योतिष का मानता है कि सूर्य, चंद्र और गुरु के साथ राहू के होने को कालसर्प दोष बनता है। राहू का अधिदेवता काल है तथा केतु का अधिदेवता सर्प है। इन दोनों ग्रहों के बीच कुंडली में एक तरफ सभी ग्रह हों तो कालसर्प दोष कहते हैं। राहू-केतु हमेशा वक्री चलते हैं तथा सूर्य चंद्रमार्गी। कालसर्प दोष होता है या नहीं यह सवाल सबसे महत्वपूर्ण है। कालसर्प दोष जातक के पूर्व जन्म के किसी जघन्य अपराध के दंड या शाप के कारण उसकी जन्मकुंडली में बैठ जाता है। जिससे वह व्यक्ति आर्थिक व शारीरिक रूप से परेशान रहता है। यहां तक की उसे संतान संबंधी विभिन्न प्रकार के कष्ट भी सामने आ जाते है। या तो उसके घर में संतान पैदा ही नहीं होती। यदि जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा हो, बार-बार बनते-बनते काम रह जाते हों या ज्योतिष की भाषा में कहें तो सारे ग्रह राहु-केतु के बीच हों तो कालसर्प दोष होता है.बाल्यकाल घटना-दुर्घटना, चोट लगना, बीमारी आदि, विद्या में रुकावट, विवाह में विलंब, वैवाहिक जीवन में तनाव, तलाक, संतान का न होना, धोख

बिना मास्क के बाजारों मे एक साथ घूमते हुए

चित्र
जहाँ कर्नलगंज (गोन्डा) कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने पूरी बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया है वहीं कर्नलगंज के आसपास के छोटे-छोटे बाजारों में किसी भी प्रकार की सावधानी नही बरती जा रही है। लोग बिना मास्क के बाजारों मे एक साथ घूमते हुए नजर आते है। होटलो पर भी जमावड़ा देखने को मिल रहा है। लोगो में कोरोना का कोई खौफ देखने को नही मिल रहा है।