संदेश

ताला तोड़कर रूपए और सोने की अंगूठी की चोरी

चित्र
मीरा रोड़ (ठाणे) मुम्बई 22 अगस्त को मीरा भाईंदर के लक्ष्मी पार्क में स्थिति वासुदेव कॉम्प्लेक्स की दुकान श्री वासुदेव किराना स्टोर्स में रात में ताला तोड़कर 6 हजार रुपये व एक दो ढाई ग्राम की टूटी हुई सोने की अंगूठी चोरी हो गईं। जिसके लिए कनकिया पुलिस स्टेशन में दुकान के मालिक अनिल गुप्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई । दुकान के मालिक श्री अनिल गुप्ता ने इस बारे में कहा, पुलिस स्टेशन में केवल एक डायरी में शिकायत लिखकर रख दिया, उसके बारे मे कोई भी एफआईआर नही लिखा और ना ही शिकायत की कोई कॉपी दी। और अभी तक इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। मीरा रोड के रहवासी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिलीप पटेल इस बारे में कहते है, देश मे बढ़ रही महगांई व बेरोजगारी का यह नतीजा लगता है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, जिससे इसप्रकार की घटनाएं बढ़ने ना पाए। वर्ना ऐसी घटना देश भर में बढ़ती जाएंगी। सरकार को चाहिए कि पुलिस को निर्देश दे कि ऐसी घटना का तुरंत एफआईआर दर्ज करें, जिससे सबको पता चले कि इस प्रकार की घटना कब कब और कहाँ कहाँ हो रही है? और जिससे इसकी पूरी जांच हो सके।

निषाद समुदाय का दर्द

चित्र
स्वर्गीय फूलन देवी की एक सच्ची कहानी फूलन देवी एक एकलव्य सेना बनाना चाहती थी लेकिन कुछ राजनेताओं के इशारों पर उनकी हत्या कर दी जाती है जिससे निषाद समुदाय का उत्थान ना हो सके लेकिन फूलन देवी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले जुझारू नेता जूठन राम निषाद द्वारा एकलव्य समाज पार्टी का गठन किया गया और फूलन देवी के सपने को साकार किया गया लेकिन अब 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने का बीड़ा उठाया गया है। 18 सितंबर 2001 को जूठन राम निषाद जी द्वारा सहकारिता भवन लखनऊ में 17 अति पिछड़ी जातियों का एक समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी द्वारा 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की घोषणा कराई गई और प्रस्ताव केंद्र को भिजवाया गया गया फिर उसके बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी को उनके द्वारा किए गए वादों को याद कराया गया और भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में 17 अति पिछड़ी जातियों को शामिल कराने की घोषणा लिखित रूप में कराई गई लेकिन इतना समय बीत जाने पर भी 17 अति पिछ

खिला फूल गुलाब

चित्र
शाश्वत सांस्कृतिक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रयागराज के तत्वावधान में संस्था की महासचिव ऋतन्धरा मिश्रा के संयोजन में पुस्तक परिचर्चा संबधित एक आयोजन का प्रारम्भ किया गया जिसमें वरिष्ठ रंगकर्मी रंग निर्देशिका सुषमा शर्मा की बाल नाटक पुस्तक ‘खिला फूल गुलाब का’ पर  पुस्तक परिचर्चा चली जिसमें अनेक वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार नाट्य लेखक ने उनके बाल नाटक संग्रह पर अपने विचार रखें नाट्य लेखक अजीत पुष्कल जी ‘खिला फूल गुलाब’ का एवं अन्य बाल नाटक सुषमा शर्मा के द्वारा लिखे गए बच्चों के नाटक है। मेरे विचार से यह नाटक प्रस्तुति की दृष्टि से इस कमी को पूरा करेंगे, लेखिका का रंगमंच के अनुभव नाटकों को नाटक दूसरे निर्देशकों के लिए बेहद सहायक साबित होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। इन नाटकों के विषय विविधता लिए हुए है ‘लारा की टोपी’ ऐसा नाटक है जिसमें लारा के जन्मदिन पर उसकी मां एक टोपी बुनकर उसे देती है और उस टोपी पर हर किसी की नजर लगी रहती है, किंतु लारा मां के प्यार को समझते हुए टोपी को बचाकर बड़े यतन से बचा कर घर ले आता है। और बाल मनोविज्ञान के साथ एक नैतिकता का बोध एवं मां के प्रति प्यार इस नाटक में ह

बेरोजगार हुए लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (्रप्रथम कैम्पस), लखनऊ के 1ं2वीं कक्षा के छात्र सार्थ शाह ने कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार हुए लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने आधुनिक तकनीक व प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर अब तक लगभग 500 बेरोजगार लोगों की मदद की है। कोरोना संकट के समय में, जब हजारों लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है, तब जनमानस की मदद हेतु किशोर व युवा पीढ़ी का आगे आना निश्चित ही प्रशंसनीय है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने जरूरतमंदों की मदद हेतु सार्थ को बधाई देते हुए कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के अलावा सी.एम.एस. छात्र मानवता की सेवा में भी सदैव अग्रणी रहते हैं, यही सी.एम.एस. की पहचान है। सी.एम.एस. गोमती नगर (्रप्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने भी सार्थ के परोपकारी कार्य पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण  अपनी नौकरी खो चुके लोगों व श्रमिकों की व्यथा देखकर सी.एम.एस. इस प्रतिभाशाली छात्र सार्थ ने उनकी मदद करने का निश्चिय किया। प्रारंभ में, उस

दो दिवसीय आनलाइन इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन सम्पन्न

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ द्वारा आॅनलाइन आयोजित दो दिवसीय  इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन (आई.पी.एम.सी.-2020) सम्पन्न हो गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयांे की चार अन्तर्राष्ट्रीय छात्र टीमों, तीन राष्ट्रीय छात्र टीमो एवं 20 स्थानीय छात्र टीमों ने बड़े उत्साह से आॅनलाइन प्रतिभाग कर अपने मेधात्व एवं गणित ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित हुई। आई.पी.एम.सी.-2020 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार, डी.जी.एम., एन.टी.पी.सी. ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद दिया तथापि सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के डायरेक्टर आॅफ स्ट्रेटजी, श्री रोशन गाँधी ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों की हौसलाअफजाई की।  प्रतियोगिता का प्रारम्भिक राउण्ड बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित रहा, जिसमें गणित की विभिन्न विधाओं से प्रश्न पूछे गये। पहले राउण्ड में देश-विदेश की 27 छात्र टीमों ने

इंडो कैनेडियन रोमांटिक कॉमेडी लवस्टोरी वेब सीरीज कनाडा डायरी

चित्र
नई इंडो कैनेडियन रोमांटिक कॉमेडी लवस्टोरी वेब सीरीज, कनाडा डायरी को लेखक-निर्देशक समीर आई पटेल द्वारा एक प्रमुख ओट प्लेटफार्मों के लिए बनाया जा रहा है। श्रृंखला हिंदी भाषा में होगी और इसमें भारत और कनाडा दोनों के कलाकार होंगे। वेब सीरीज अमृत बरार के बॉम्बे हाउस प्रोडक्शन, कनाडा और मुंबई के सिप प्रोडक्शन, मुंबई द्वारा निर्मित की जा रही है। लेखक व निर्देशक समीर आई पटेल ने कई वेब श्रृंखलाएँ, लघु फिल्में, एड फिल्म्स और फीचर फिल्में बनाई हैं जैसे झप्पी जेट,तुम्हारा सच में रुहानी, प्यार प्यार माँ और डैड और होटल ब्यूटीफुल इत्यादि। इस वेब सीरीज में बृजेन्द्र काला, कंवलजीत सिंह, नवनीत निशांत, यूसुफ हुसैन इत्यादि होंगे और कुछ कनाडा के कलाकार भी होंगे। इस सीरीज के जरिए काफी समय के बाद कंवलजीत सिंह, नवनीत निशांत दिखाई देंगे। लेखक व निर्देशक समीर पटेल अपने वेब सीरीज के बारे कहते है, कनाडा डायरी (लव एक्रोस दी आर्डर) एक रोमांटिक कॉमेडी है, इसकी कहानी एक रेस्टोरेंट पर आधारित है, जो कि उसके स्टाफ के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें मुख्य भूमिका में दो नए चेहरों को पेश करेंगे। यह एक अलग प्रकार की अनूठी प्रेम क

डबल मर्डर का वांछित गिरफ्तार

चित्र
महोबा। 21 अगस्त.2020 को रात्रि में थाना श्रीनगर के मुहल्ला भैरोगंज में प्रेम-प्रसंग को लेकर वृद्ध दम्पत्ति गंगाधार प्रजापति व श्रीमती भुम्मन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में वादी श्री प्रेमचन्द्र पुत्र श्री गंगाधर प्रजापति की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 141/2020 धारा 302 भादवि बनाम अभियुक्त 1. देवपाल पुत्र शिवचरन प्रजापति उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पहरा थाना जरिया जनपद हमीरपुर 2. मोहित पुत्र अज्ञात निवासी महोबा, थाना श्रीनगर, जनपद महोबा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।  पुलिस महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बाँदा के0 सत्यनारायण एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार द्वारा घटना स्थल का मौके पर निरीक्षण किया गया जिनके द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 श्रीनगर वीरेन्द्र प्रताप सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मय हमराहियान के मु0अ0सं0 141/2020 धारा 302/201/120बी भादवि  के वांछित अभियुक्त मोहित निवासी ग्राम हिनौता चैकी पठा थाना लवकुशनगर जनपद छतरपुर  म0प्र0 को