संदेश

केजी क्लास, उम्र पाँच वर्ष और इतना बड़ा काम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम

चित्र
   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की के.जी. क्लास की छात्रा पीहू सक्सेना ने मात्र पाँच वर्ष की अल्प आयु में ही इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराकर लखनऊ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। पीहू ने अपनी नैसर्गिक बहुमुखी प्रतिभा एवं विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सर्वांगीण शिक्षा की बदौलत पाँच वर्ष की अल्प आयु में ही विभिन्न क्षेत्रों में 23 से अधिक पुरस्कार अर्जित कर इण्डिया बुक ऑफ रिकार्डस में अपना नाम दर्ज कराया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि पीहू की प्रतिभा व कौशल को इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड के संपादकीय बोर्ड द्वारा स्वीकार एवं अनुमोदित किया जा चुका है एवं इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड के अगले संस्करण में सी.एम.एस. छात्रा का नाम प्रकाशित किया जायेगा। विदित हो कि इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड देश की असाधारण एवं विलक्षण प्रतिभाओं के नाम अपने रिकार्ड में शामिल करता है एवं उन्हें एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है। श्री शर्मा ने बताया कि यह नन्हीं छात्रा ने विज्ञान, कला, खेल, टैलेन्ट हंट, मॉडलिंग, फैशन शो, फैन्सी ड्रेस, पेन्टिंग, ड्रा

नवचयनित अधिकारियों को मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने की दी सलाह

चित्र
  उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ से मिशन रोजगार हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए अपने कर कमलों से नव नवचयनित को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में छरावां विधायक राम नरेश रावत, सहित जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा। इसी दौरान जनपद निवासी नवचयनित 3 युवक/महिला को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों व व्यायाम प्रशिक्षक को शुभकामनाएं दी। सरकार द्वारा 4 से अधिक वर्षो में कराये गये कार्यो व नियुक्ति के सम्बन्ध में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में अवगत कराया

नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक का हुआ भव्य स्वागत

चित्र
 कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,  रायबरेली में विभाग की समेकित शिक्षा इकाई से  जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शुभा त्रिपाठी तथा कार्यरत विशेष शिक्षकों के संगठन "नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्पेशल एजुकेटर्स रिहैब प्रोफेशनल्स एंड फ़िलेंथ्रोप्स : नासेर्प" के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में  संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नवागन्तुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र  प्रताप सिंह से मिलकर  जनपद में  उनके आगमन पर उनका स्वागत अभिनन्दन किया ।  स्वागत के क्रम में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक ओंकार सिंह राणा का भी फूल माला पहना कर  स्वागत व अभिनन्दन किया गया तथा कार्यालय को अपनी हर प्रकार की संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभय प्रकाश श्रीवास्तव मण्डल उपाध्यक्ष वंदना पांडे, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बहादुर सिंह, जिला महामंत्री, जितेंद्र कुमार , जिलाकोषाध्यक्ष नरेश सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार , संयुक्त सचिव  मल्लिका सक्सेना वरिष्ठ शिक्षक शैलेष मौर्या व नाजिश अनवर आदि ने  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फूलमाला पहनाकर जिले
चित्र
एकलव्य समाज पार्टी के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता मोहनी पुरवा वार्ड अध्यक्ष लखनऊ श्री आशीष निषाद पर ठाकुरगंज थाने की सतखंडा पुलिस चौकी के तीन सिपाहियों जिनमें से एक का नाम तासावर है के द्वारा बिना किसी कंप्लेंट के घर में घुसकर रात्रि लगभग 12:30 बजे  जानलेवा हमला कर दिया गया तथा लाठियों से आशीष निषाद के पैर की हड्डी को तोड़ दिया गया है। यदि योगी सरकार तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त कर जेल नहीं भेजती है तो एकलव्य समाज पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक धरना प्रदर्शन करेगी।  

सी.एम.एस. छात्र को एक लाख अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्र शाश्वत बाजपेयी को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के इथाका कालेज द्वारा 1,00,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। शाश्वत को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन एवं यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग ने भी इस मेधावी छात्र को उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि शाश्वत ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों, विद्यालय के वातावरण एवं सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के प्रोत्साहन व प्रेरणादायी मार्गदर्शन को दिया है।  श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सी.एम.एस. के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के लगभग 70 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चु

यजनेश शेट्टी ने फिल्म “द रेज ऑफ अर्जुन” का पोस्टर रिलीज़ किया

चित्र
 मुंबई: फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यजनेश शेट्टी आजकल तीन भाषाओं में बननेवाली फिल्म "द रेज ऑफ अर्जुन" का एक्शन कोरियोग्राफी करने में व्यस्त है और साथ ही साथ वोदिक फिल्म्स व एज़ प्रोडक्शन के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रजेंट कर रहे है। यह फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है। इस फिल्म का लुक तीन जगह पोस्टर रिलीज़ किया गया। साउथ के सुपरहिट स्टार पुनीत राजकुमार द्वारा कन्नड़ में,रेमो डिसूजा द्वारा हिंदी में व तामिल में विजय सेतुपति द्वारा रिलीज़ किया गया। मुंबई के वसई (ईस्ट) के वी-२ स्टूडियो में शूटिंग के पहले दिन तेलुगु भाषा में बननेवाली का पोस्टर विजय सेतुपति द्वारा रिलीज़ के दौरान अनूप सागर, अमरजीत शेट्टी,चीता यजनेश शेट्टी, फिल्म के हीरो सुशांत पुजारी व निर्देशक किशोर बॉयज़ोन व यूनिट के लोग उपस्थित थे। फिल्म हिंदी, तेलगू और कन्नड़ में बन रही है। इसके निर्माता किरण शेट्टी दुबई,आशिका सुवर्णा,विनोद कुमार और शिवराज आरएम है।कहानी और पटकथा एम चंद्रमौली और सुजय एस कामथ का है।डायलॉग केजीएफ फेम एम चंद्रमौली का है। इसकी मुख्य नायिका हर्षिका पुनचा है। चीता यजनेश शेट्टी ने फिल्म फि

सयुक्त निदेशक सूचना के पुत्र के विवाह के अवसर पर आयोजित आर्शिवाद कार्यक्रम

चित्र
 सयुक्त निदेशक सूचना विनोद कुमार पाण्डेय के पुत्र अंकित व रवीन्द्र कुमार मिश्रा की पुत्री श्वेता के दाम्पत्य सूत्र में बन्धन में होने के उपरान्त आयोजित आर्शिवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, निदेशक सूचना शिशिर आदि कई जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों जनप्रतिनिधियों आदि ने वर वधु को आर्शिवाद प्रदान कर मंगलमय भविष्य की कामना की है। इस मौके पर नीलिमा पाण्डेय, अल्का मिश्रा, डा0 दिनेश चन्द्र पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, उप निदेशक सूचना दिनेश सहगल, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार, नरेन्द्र मोहन, जितन्दर सिंह, शिव दर्शन यादव, सविता, मधु ताबे, एनथोनी, कुमकुम शर्मा सहित अधिकारी/कर्मचारी व मीडियाबन्धु एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण, अशोक कुमार शर्मा, गौरव अवस्थी, राजपाल सिंह, अनिल मिश्रा, सुधीर मिश्रा, अनुज अवस्थी, आनन्द कर्ण, चन्दसेन भारती, श्रवण कुमार, आलोक पाण्डेय, सुधीर त्रिपाठी आदि मीडिया बन्धुओं ने भी नवविवाहित जोड़ों को मंगलमय भविष्य की शुभकामनाए दी है