ऋषभ शेट्टी ने हमारी सस्कृति और परंपरा को दुनिया के नक्शे पर रक्खा है
- विशेष संवाददाता ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा बाॅक्स आॅफिस पर काफी धमाल मचा रही है और सुपरहिट हो गई है। इस फिल्म में दक्षिण की मूल की संस्कृति और परंपरा को अच्छी तरह से चित्रित किया गया है। जिसे देखने फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यजनेश शेट्टी गए थे। वे फिल्म व अभिनेता ऋषभ शेट्टी से काफी प्रभावित हुए। इस फिल्म के निर्माण के दौरान अभिनेता ऋषभ शेट्टी से उनकी बातचीत टेलीफोन पर हुई थी। यजनेश शेट्टी चाहते थे कि ऋषभ उनके लिए एक फिल्म निर्देशित करें। लेकिन ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म कांतारा में व्यस्त होने के बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई। लेकिन फिल्म को देखने के बाद यजनेश शेट्टी काफी प्रभावित हुए और चीता यजनेश शेट्टी कहते है, फिल्म कांतारा देखना एक दावत है, हमारी संस्कृति, मूल्यों और परंपरा का पालन करने के लिए हर युवा के लिए एक आंख खोलने वाले ऋषभ शेट्टी को धन्यवाद। हमारी परंपरा और संस्कृति को दुनिया के नक्शे पर ले आये और दुनियाभर में पहुंचाया। मैंगलोर व उडपी के गांव के कल्चर पर फिल्म बनाया है। घर के देवता पुंजुरली और गुलिगा को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है। ऋषभ शेट्टी, रक्षित रक्षित