संदेश

एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिये

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजेन्द्र नगर ( तृतीय कैम्पस ) लखनऊ द्वारा ‘ एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्ड - पैरेन्ट्स डे समारोह ’ का भव्य आयोजन सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी व डा . भारती गाँधी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा . जगदीश गाँधी ने कहा कि एकता के विचार बचपन में ही बच्चों को देने चाहिए। उन्होंने उपस्थित माताओं एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि बच्चों को घर व विद्यालय में नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें। सी . एम . एस . संस्थापिक - निदेशिका डा . भारती गाँधी ने बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि - भूरि प्रशंसा की।             समारोह का शुभारम्भ विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देती सर्व - धर्म प्रार्थना नृत्य एवं शान्ति प्रार्थना से हुआ।

क्लैट परीक्षा में सी.एम.एस. के सर्वाधिक 45 छात्रों का चयन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के 45 मेधावी छात्रों ने इस वर्ष कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट ( क्लैट ) में चयनित होकर लखनऊ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। कन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट परीक्षाफल जारी किये हैं। सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने सी . एम . एस . के इन मेधावी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सी . एम . एस . के ये होनहार छात्र आगे चलकर देश ही नहीं अपितु विश्व की न्यायिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथापि प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था के प्रयासों को गति प्रदान करेंगे।   सी . एम . एस . के इस वर्ष 45 छात्र क्लैट परीक्षा परिणाम में सफल हुए हैं , जिनमें अवंतिका सिंह , अमन सिंह , वरूण प्रताप ंिसंह , विभाकर मित्तल , नव्या सिंह , वैभव पाण्डेय , सौरभ यादव , अर्चित यादव , सुयश श्रीवास्तव , मधुरन्तिका वर्मा , चिराग सिंह , राधिका माहेश्वरी , सौम्य कुमार सिंह , अहर्निश

हर्षोल्लास से मनाया गया क्रिसमस

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , लखनऊ प्रधान कार्यालय पर आज बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में ‘ क्रिसमस उत्सव ’ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ सर्वप्रथम प्रार्थना से हुआ तथापि प्रभु यीशु की महिमा का बखान किया गया। इसके उपरान्त ,  सुमधुर क्रिसमस कैरल्स की बहार ने एकता , शान्ति , सद्भाव व भाईचारे की भावना को जन - जन तक पहुँचाया। सी . एम . एस . प्रेसीडेन्ट व एम . डी . प्रो . गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व में संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच प्रभु ईशु की महिमा का गुणगान करते भजनों व गीतों ( क्रिसमस कैरॅल्स ) मनमोहक प्रस्तुतियों का अनूठा समाँ बाँधा। इस अवसर पर सभी ने विभिन्न प्रकार के खेल व अन्य रोचक गतिविधियों का खूब आनंद उठाया।             ‘ क्रिसमस उत्सव ’ के खास मौके पर सी . एम . एस . संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा . जगदीश गाँधी ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने अपने जीवन में स्वयं कष्ट उठाकर , त्याग , तपस्या एवं बलिदान द्वारा सारी मानवता को खु

जातिगत जनगणना करायी जाये

चित्र
अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा उ.प्र. के प्रान्तीय प्रवक्ता ओपी यादव ने महामहिम राष्ट्रपति को फैक्स भेजकर देश में जातिगत जनगणना कराये जाने की मांग की है। अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के पदाधिकारियों ने दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में बैठक पर आरक्षण व जातिगत जनगणना की समस्या पर चर्चा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए ओपी यादव ने कहा कि देश में सन् 1931 से जातिगत जनगणना नहीं करायी गयी, जिसके कारण सम्बन्धित पात्र व्यक्तियों को उचित लाभ नहीं मिल पाता है। यह एक कड़वी सच्चाई है कि देश से जातिवाद को नकारा नहीं जा सकता है। अभी देश में महामहिम के चुनाव के दौरान महामहिम की सारी योग्यता गौड़ थी मात्र आदिवासी महिला होना पूरे देश में परोसा गया, जिससे स्पष्ट है कि हम जातिवाद से ऊपर नहीं उठ सके, फिर भारत सरकार संविधान में खिलवाड़ कर आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। भाईलाल यादव एडवोकेट ने कहा कि जब पशु-पक्षियों की जाति की गणना हो सकती है तो मानव जाति की गणना क्यों नहीं हो सकती है।  सुरेश चन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि कोइ व्यक्ति अपना धर्म बदल सकता है, लेकिन जाति नहीं बदल सकता है। जयसिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि बि

क्रिसमस्टाइड विन्टरफेस्ट-2022 प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर - विद्यालयी क्रिसमस्टाइड विन्टरफेस्ट -2022 का भव्य समापन विद्यालय के सजे - धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभु ईशु की महिमा का गुणगान करते भजनों व गीतों ( क्रिसमस कैरॅल्स ) की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे। प्रथम दौर में चयनित टीमों को ग्रैण्ड फिनाले में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। जहाँ एक ओर , श्री राम ग्लोबल स्कूल ने ‘ जॉय टु द वर्ल्ड , ग्लोरी   एवं ‘ जिंगल बेल्स , जिंगल बेल्स ’ सुनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की तो वहीं दूसरी ओर हार्नर कालेज की छात्रों ने ‘ एंजल्स वी हैव हर्ड ऑन हाई ’ सुनाकर दर्शकों की तालियां बटोरी। सी . एम . एस . राजेन्द्र नगर ( प्रथम कैम्पस ) के छात्रों ने समूह गान ‘ मेरी डिड यू नो ’ एवं एकल गायन ‘ द वेब ऑफ बेथलेहम ’ गाया जबकि सी . एम . एस . आर . डी . एस . ओ . कैम्पस

छात्रों ने पाॅकेन मनी के पैसे से जरूरतमंदों को कंबल बाँटे

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के सभी 21 कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने जरूरतमंदो को कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु 1300 से अधिक कंबलों का वितरण कर यह सिद्ध कर दिया है कि सी.एम.एस. छात्र न केवल पढ़ाई में अपितु सामाजिक व मानवीय कार्यो में भी अग्रणी है। कंबल वितरण का यह पुनीत कार्य विद्यालय के रेडियो कार्यक्रम ‘विश्व वाइस’ एवं एहसास लखनऊ संस्था के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसके अन्तर्गत चारबाग, परिवर्तन चैक, महानगर गोल मार्केट, पत्रकारपुरम चैराहा, पत्रकारपुरम लेबर कालोनी, कपूरथला चैराहा, हनुमान सेतु, पाण्डेयगंज, मेडिकल कालेज चैराहा आदि लखनऊ के विभिन्न जगहों पर सी.एम.एस. छात्रों ने जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया। सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर खुशी की लहर दौड़ गई और इस पुनीत कार्य हेतु खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया। जहाँ एक ओर, सर्दी की रात में बैठे गरीब वृद्धजनों की आँखे कंबल पाकर खुशी से छलक आईं तो वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए बैठी महिलाओं को भी कम्बल पाकर बहुत राहत मिली। सी.एम.एस. छात्रों ने इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़ों का वित