संदेश

अनूठा है बाल फिल्मोत्सव : अभिनेत्री सुश्री राजेश्वरी सचदेवा

चित्र
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 104 देशों की शिक्षात्मक व प्रेरणादायी फिल्मों से प्रेरणा लेने आज 15 हजार की भारी संख्या में छात्र, शिक्षक व अभिभावक पधारे। इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ बाल फिल्मोत्सव के छठे दिन का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर अभिनेत्री सुश्री राजेश्वरी सचदेवा एवं अभिनेता श्री वरुण बडोला ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अभिनेत्री सुश्री राजेश्वरी सचदेवा ने कहा कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अनूठा है जो किशोर व युवा पीढ़ी को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने के साथ ही जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता की शिक्षा भी दे रहा है। आई.सी.एफ.एफ.-2023 के छठें दिन का शुभारम्भ आज हाओ ल्यो द्वारा निर्देशित चीन की बाल फिल्म ‘टीचर चैंग सन्नी डे’ से , द हॉट स्टोन, द नाइफ डेमन लीजेन्ड, बर्ड कीपर, स्पार्क ऑफ लाइफ, माई नेबर्स ड्रेस, ए टीचर्स लेसन, द फर्स्ट लेटर, सबक, डोन्ट टच, द गोल्ड चेन, आदि बाल फिल्में भी बच्चों को खूब रास आई। बाल फिल्म महोत्सव में पधारी अभिनेत्री सुश्री राजेश्वरी सचदेवा ने आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स मे

डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित पर विशेषांक प्रकाशित करने की मांग

चित्र
- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश संदेश व उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की मासिक पत्रिका में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित पर विशेषांक प्रकाशित करने की मांग की गई। डा. बाबा सहाब अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर आयोजित अम्बेडकर महासभा में कार्यक्रम के दौरान लखीमपुर खीरी सहित अनेकों जनपदों से आये अम्बेडकर पे्रमियों ने डा. एल.पी. निर्मल सदस्य विधान परिषद व चेयरमैन उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त निगम को मुख्यमंत्री के संबोधित पत्र देकर मांग किया और कहा, उत्तर प्रदेश संदेश व उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की मासिक पत्रिका में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित पर विशेषांक किया जाये। इस अवसर पर भानू प्रताप सिंह, डा. योगेश, हरद्वारी लाल, हरिराम, रोली, प्रागदत्त, किरन द्विवेदी, फूलचंद्र आर्य, सूर्यबली एडो., प्रमोद कुमार पूर्व उपनिदेशक सूचना, श्रवण कुमार आदि लोगों ने उपस्थिति होकर जयन्ती मनाई।        

अंबेडकर जयंती मनाई गई

चित्र
- विशेष संवाददाता रायबरेली के सहजनपुर ग्राम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से जयंती मनाई गई। तथा अंबेडकर जी के जन्मोत्सव के अवसर पर केक काटा गया व आयोजित सभा में भी अंबेडकर जी की चित्र पर वहां सभी मौजूद जनों माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित में कहा, बाबा साहब के कारण ही आज हम सब लोग अधिकार से अपने हक की बात कह पाते हैं क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर ने ही भारत का संविधान लिखा है और सभी नागरिकों को उनकी मौलिक अधिकारों से अवगत कराया है बाबा साहब के कारण जातिगत भेदभाव समाप्त हुआ है और देश एकता के सूत्र में बंध  पाया है। बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में हमे आगे बढ़ना चाहिए बाबा साहब का जीवन वृतांत हमें कठिन परिश्रम और मेहनत को दर्शाता है। इस अवसर पर उत्साहित युवा-युवतियों आदर्श नृत्य प्रस्तुत कर झांकी के रूप में आकर्षण प्रस्तुति की।  

बाबा साहब के कारण ही आज हम सब लोग अधिकार से अपने हक की बात कह पाते हैं

चित्र
- विशेष संवाददाता एकलव्य समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद द्वारा हजरतगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। तथा मनकामेश्वर वार्ड में अंबेडकर जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सभा में भी अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर निषाद ने कहा कि बाबा साहब के कारण ही आज हम सब लोग अधिकार से अपने हक की बात कह पाते हैं क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर ने ही भारत का संविधान लिखा है और सभी नागरिकों को उनकी मौलिक अधिकारों से अवगत कराया है बाबा साहब के कारण जातिगत भेदभाव समाप्त हुआ है और देश एकता के सूत्र में बंध  पाया है। बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में हमे आगे बढ़ना चाहिए बाबा साहब का जीवन वृतांत हमें कठिन परिश्रम और मेहनत को दर्शाता है कि किस प्रकार उन्होंने अत्यंत निर्धन अवस्था में भी उच्च शिक्षा ग्रहण किया और कभी भी परिश्रम का त्याग नहीं किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन गांधी जिला अध्यक्ष रामू निषाद, उपेंद्र नाथ, विनय कुमार, सनी जोशी, हर्ष निषाद, पिंटू कश्यप आदि मुख्य

आपरहण का मामला

चित्र
 

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में बेहतरीन फिल्में देखकर रोमांचित हुए छात्र

चित्र
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की अभूतपूर्व सफलता आज भी जारी रही । बाल फिल्मोत्सव के पाँचवे दिन आज बारह हजार से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनंद उठाया और प्रेरणा ग्रहण की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री के. के. श्रीवास्तव, कास्टिंग डायरेक्टर सनी राज कपूर एवं गायक हितेन्द्र कुमार ने फिल्म देखने पधारे बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। इससे पहले, वरिष्ठ पत्रकार श्री आशीष सिंह भी बच्चों का मनोबल बढ़ा चुके हैं। आज शिक्षात्मक फिल्मों की शुरुआत मारियो एल्बर्टो गैल्वेन द्वारा निर्देशित मैक्सिको की बाल फिल्म ‘ओपोसम’ से हुई। इसके अलावा ग्रीटिंग्स टु द मदर, मैजिक डॉग, द लिटिल इन्टरप्रिन्योर, द एैंट मार्च, द वर्ल्ड इज वंडरफुल, मेरा जीवन काव्य, पॉवर ऑफ यूनिटी, प्रिन्सेज टोया, ए स्वीट साउण्ड फ्राम द सी, व्हेअर डू यू फाइंड गॉड, द लास्ट व्हेल, ए जू विद नो लायन, आदि बाल फिल्में भी बच्चों को खूब रास आई। आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में कास्टिंग डायरेक्टर सनी राज कपूर एवं गायक हितेन्द्र कुमार ने पत्रकारों से मुलाकात की। इस अवसर पर सनी राज कपूर न

अवैध रूप से खनन और गाड़ी ओवरलोडिंग का मामला

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र, (राबर्ट्सगंज) अवैध रूप से खनन गाड़ी ओवरलोडिंग पर चल रही है। खनन संबंधित मुकदमों में वांछित चल रहे 7 पासरों को पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को ईको प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया है। एएसपी कालू सिंह ने राबर्ट्सगंज कोतवाली सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। एएसपी ने बताया कि 4 फरवरी और 15 मार्च खान निरीक्षक ने राबर्ट्सगंज तहसील कोतवाली में लिखित  EMM11/ E FORM c  के गिट्टी लदे ट्रकों को पार करने का कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में राबर्ट्सगंज थाने पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में एसपी डाक्टर यशवीर सिंह ने संबंधित अधिकारी की गिरफ्त में लेने के लिए निर्देशित किया। संयुक्त टीम ने इको पाइंट के पास से फरार चल रहे 7 पासरों सौरभ सोनी (22वर्ष) पुत्र विजय सोनी नगर उंटारी गढ़वा झारखंड, गंगासागर चैधरी 23 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोविंदा निवासी डाला नई बस्ती चोपन, दीपक सिंह 22 वर्ष पुत्र बच्चा निवासी डाला बाड़ी, आलोक सिंह चैहान 26 वर्ष,  सोमू यादव 23 वर्ष आशीष चैहान, अनिल कुमार को गिरफ्ता