संदेश

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन संपन्न

चित्र
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी परिसर रायबरेली में किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्धाटन श्री तरुण सक्सेना अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के द्वारा दीप प्रज्जवलन व सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ा करके किया गया। जिला जज द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि न्याय व्यवस्था में वादकारियों का हित सर्वोच्च होता है। वादकारियों के मध्य सुलह-समझौते के आधार पर लम्बित मामलों को निपटाने व आमजन को सुलभ व सुगम न्याय उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश-कुटुम्ब न्यायालय सत्य प्रकाश त्रिपाठी, चेयरमैन-मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण महेन्द्र नाथ, अपर प्रधान न्यायाधीश चन्द्रमणि मिश्रा, विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, अपर जिला जज विद्याभूषण पाण्डेय (नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत), मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, सिटी मजिस्ट्रेट, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्

योग भारतीय सनातन धर्म का गौरव है: रत्नेश कुमार

चित्र
- विशेष संवाददाता भारत में योग हजारों साल पहले विकसित हुआ था तभी से योग का निरंतर अभ्यास किया जा रहा है योग के अंतर्गत व्यायाम,प्राणायाम ,मुद्रा ,बंध, ध्यान और योग आसन आते हैं मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र इकाई रायबरेली द्वारा संचालित निरूशुल्क योग शिविर में मुख्य अतिथि रत्नेश कुमार (जिला प्रभारी  विद्यालय निरीक्षक) द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया और यूपी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित छात्राएं -नैंसी यादव, अवनि पटेल, आयुषी गौतम ,रिचा गौतम ,साक्षी यादव, दीप्ति !मिशन के संयोजक प्रदीप पांडेय, हरिनाम सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक विजय सिंह बघेल ,वरिष्ठ समाजसेवी राजन सिंह द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गयाद्य मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र हरियाणा के संस्थापक डॉक्टर श्रीप्रकाश मिश्र का उद्देश्य -मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है यह संस्था अनेक वर्षों से समाज के असहाय ,गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं छात्रावास सहित विभिन्न प्रकार की सामाज

90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरे होने पर उसे मांडल गांव माना जाएगा

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जिला पंचायत राज अधिकारी, सोनभद्र विशाल सिंह ने बताया, ग्राम विकास से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन पर पंचायती राज विभाग का और फोकस रहेगा। शासन के निर्देश पर जिले की 378 ग्राम पंचायतों को माडल गांव के रूप में चयनित किया गया है। इन ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस किया जाएगा।  विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है बजट मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा। सोनभद्र जिले में कुल 629 ग्राम पंचायतें हैं अधिकांश ग्राम पंचायतों को पहले से ही ओडीएफ घोषित किया जा चुका है अब इन ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाए जाने के लिए पंचायती राज विभाग ने एक खाका तैयार किया है।  वहीं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी जनपदीय क्रियान्वयन वह समन्वय समिति इसके लिए उत्तरदाई होगी हर बिंदु में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरे होने पर उसे मांडल गांव माना जाएगा। जैसे कि खुले में कोई शौच न करे न ही कोई गंदगी फेके।  

टीकाकरण की प्रगति धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के निर्देश दिये

चित्र
सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्टर सभागार में मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को कराए जाने को संबंधित अधिकारियों से बारी-बारी से बिंदुवार समीक्षा की स्वास्थ्य की समीक्षा के दौरान अस्पतालों में डिलीवरी आरबीएसके टीम द्वारा भ्रमण व टीकाकरण की प्रगति धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ व पीडीएम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नए आयुष्मान कार्डो के बनाने के कार्य में तेजी लाएं साथ ही सीएमओ की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा निरंतर लेते रहे इस दौरान उन्होंने कहा, जनपदवासियों को सरकारी अस्पताल में सुविधाएं और अस्पताल में ही डिलीवरी कराने को जागरूक करें ताकि डिलीवरी के समय होने वाली समस्या से बच सके और समय पर बच्चों का टीकाकरण हो सके।  

समय की बात करती हैं प्रमोद दुबे की कहानियां

चित्र
- विशेष संवाददाता आज के समय में अपनी रचनाओं के जरिए समाज की विडंबनाओं को उकेरना, गलत चीजों के खिलाफ अपनी रचनाओं के जरिए खड़ा होना बड़ी बात हैं। कहानियों और गजलों के जरिए कलमकार अपनी बात कहता आया है और आगे भी कहता रहेगा। यह चीज स्पष्ट रूप से प्रमोद दुबे की कहानी संग्रह ‘घोंसला’ और डा. इम्तियाज समर के गजल संग्रह ‘मोहब्बत का समर’ में दिखाई देती हैं। इन दोनों ही लोगों ने वर्तमान समय की विसंगतियों को समझा, देखा और परखा है, इसी हिसाब से सृजन किया है। यह बात साहित्यिक संस्था गुफ्तगू की ओर से प्रयागराज में करेली स्थित अदब घर में अयोजित कार्यक्रम के दौरान मशहूर न्यूरो सर्जन और कवि डा. प्रकाश खेतान ने अपने वक्तव्य मेें कही। गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने कहा कि प्रमोद दुबे और डा. इम्तियाज समर 21वीं सदी के उल्लेखनीय रचनाकार हैं। इन्होंने अपनी रचनाओं से शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। डा. वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रमोद दुबे ने अपनी कहानियों में समाज की विसंगतियों को बहुत ही मार्मिक ढंग से रेखांकित किया। रेलवे में नौकरी करते हुए श्री दुबे ने जो-जो अनुभव किया, उसका बहुत सटीक ढंग से मूल्यांकन

रोजगार मेले का आयोजन

चित्र
जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर रायबरेली में आज एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुश्री तनुजा यादव, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहॉ मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। मेले में 05 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 67 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 30 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा- 06, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा-06, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0 द्वारा-03, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि. द्वारा-05, यूनिवर्सल सर्विसेज द्वारा-10 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। सुश्री तनुजा यादव सहायक रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का सम्मिलित रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन श्री सर्वेश

अटारी बाघा बार्डर की शैक्षिक यात्रा पर रवाना हुआ छात्र दल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस लखनऊ का 75 सदस्यीय छात्र दल चंडीगढ़ व अमृतसर की ऐतिहासिक इमारतों के भ्रमण एवं अटारी बाघा बार्डर की 7-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर आज रवाना हुआ, जिसमें 67 छात्र एवं 8 शिक्षक शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री सविता माल कर रही हैं, जबकि शिक्षक श्री अमित तिवारी डेप्युटी टीम लीडर हैं। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही चंडीगढ़ व अमृतसर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे सुखना झील, रॉक गार्डन आदि का भी भ्रमण करेंगे। यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र जलियाँवाला बाग, गोल्डन टेम्पल एवं बाघा बार्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखेंगे। सी.एम.एस. छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 25 मई को लखनऊ लौटेगा। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी