संदेश

छात्र दल यूथ मीटिंग में भाग लेने स्पेन जायेगा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ का पाँच सदस्यीय छात्र दल पन्द्रह दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु स्पेन जायेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग स्पेन के शहर सेंटेंडर में आयोजित की जा रही है, जिसमें कई देशों के छात्र दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व प्रतिभाग कर रहे हैं। स्पेन रवाना होने वाले सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक श्री अरूण शर्मा कर रहे हैं जबकि छात्र सदस्यों में ओजस प्रजापति, अब्दुल्लाह खान, अवनि गुप्ता, आयशा जहरा शामिल हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग का आयोजन इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है।इस 15-दिवसीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के छात्र शांति शिक्षा के प्रमुख बिन्दुओं विभिन्नता, विद्रोह समाप्ति, मानवाधिकार एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंन्ट आदि पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, सा

इण्टर-कैम्पस शतरंज चैम्पियनशिप ‘चतुरंग-2023’ सम्पन्न

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय इण्टर-कैम्पस शतरंज चैम्पियनशिप ‘चतुरंग-2023’ आज सम्पन्न हो गई। इस शतरंज चैम्पियनशिप के मेजबान सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर कैम्पस के छात्रों ने सर्वाधिक 13 अंक अर्जित कर ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड के अन्तर्गत प्राइमरी बालक वर्ग में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र जगनूर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्राइमरी बालिका वर्ग में भी इसी कैम्पस की छात्रा राज शिखा यादव ने प्रथम रही। इसी प्रकार, जूनियर बालक वर्ग में गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के आरव यादव जबकि जूनियर बालिका वर्ग में गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा अतुल्य त्रिपाठी ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में कानपुर रोड कैम्पस के आरव निगम एवं सीनियर बालिका वर्ग में अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की सिद्धि केसरवानी प्रथम स्थान पर रही। इस दो-दिवसीय शतरंज चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पस के लगभग 250 छात्रों न

हम पर्यावरण से हैं पर्यावरण हमसे है

चित्र
महान क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती पर निरूशुल्क योग एवं वृक्षारोपण मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई द्वारा आयोजित योग एवं वृक्षारोपण और 800 फलदार पौधे एम.एम. पब्लिक स्कूल देदौर में सभी छात्र छात्राओं को वितरित किए गए वरिष्ठ समाजसेवी जिला संरक्षक एवं हम सभी के प्रेरणास्रोत महेंद्र अग्रवाल जी के बेटे स्वर्गीय राकेश जी और बहू स्व. सोनम जी एवं अन्य 3 लोग पिछले वर्ष मुंशीगंज में ट्रक और कार एक्सीडेंट में देहांत हो गया था उन्हीं के याद में 5 पौधे रोपित किए गए और 2 मिनट का मौन रखा गया वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल जी के द्वारा सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान एवं पवित्र सावन माह में हर हर भोले, बम बम भोले का बहुत ही सुंदर भजन एवं हास्य आसन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, एम एम पब्लिक स्कूल देदौर के प्रबंधक प्रभात कुमार चैधरी ने कहा कि योग एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है इसके बिना मनुष्य का जीवन असंभव है। संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहा कि व्यक्ति के पास ताकत तो बहुत होती है पर जब वह ताकत अपने संपूर्ण रूप में प्रतिष्ठित हो पाती है अभिव्यक्ति हो पाती है तभी किसी व्यक्ति

हैवान पति ने पत्नी व दो बच्चियों की पत्थरों से कुचलकर नृशंस हत्या की

चित्र
 - हरीसिंह राजपूत, महोबा व्यूरो चीफ महोबा में ट्रिपल मर्डर की वारदात होने से सनसनी फैल गई। नशे के आदी पति ने ईट-पत्थरों से कुचल कर अपनी दो मासूम बच्चियों सहित पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हत्यारा पति मौके से फरार हो गया। दिल दहला देने वाली इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया तो वही फारेंसिक टीम ने भी जांच की है। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में ले लिया गया है। हत्यारोपी पति की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दी है। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं परिवार में भी मातम है। दिल को दहला देने वाली यह वारदात महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर इलाके की है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी  और दो बच्चियों की ईट-पत्थरों से कुचल कर नृशंस हत्या कर डाली। गांजा और शराब पीने का आदी पति देवेंद्र विश्वकर्मा मामूली बातों पर आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। कपड़ों की फेरी लगाने वाला देवेंद्र नशे का इस कदर आदी था कि छोटी-छोटी बातों पर पत्नी के साथ झगड़ा और विवाद करता। खाने में नमक कम,

शतरंज की बिसात पर दिखी छात्रों की अभूतपूर्व प्रतिभा

चित्र
सी.एम.एस. में इण्टर-कैम्पस शतरंज चैम्पियनशिप ‘चतुरंग-2023’ का भव्य शुभारम्भ सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय इण्टर-कैम्पस शतरंज चैम्पियनशिप ‘चतुरंग-2023’ का शुभारम्भ आज विद्यालय प्रांगण में हुआ। स्टेट सीनियर चेस चैम्पियन डा. जुनैद अहमद ने दीप प्रज्वलित कर चतुरंग का शुभारम्भ किया जबकि सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन की उपस्थिति ने इस खेल महोत्सव की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. जुनैद अहमद ने कहा कि यह खेल महोत्सव शतरंज के उदीयमान खिलाड़ियों को सामने लाने का अभूतपूर्व अवसर है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने प्रतिभागी बाल खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सी.एम.एस. के बहुतेरे छात्र शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ साथ ही विभिन्न खेलों में भी लगातार लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं। इस दो-दिवसीय शतरंज चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पस के लगभग 250 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन प्रारम्भिक राउण्ड एवं क्वार्टर फाइनल का दौर चला, जिसमें प्राइमरी बालक वर्ग में जगनूर सिंह, रिशित दास, हर्षित श्री

जोया नेचर वॉरियर खिताब से सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ के कक्षा 9 की प्रतिभाशाली छात्रा जोया समीम को पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता हेतु ‘नेचर वॉरियर’ के खिताब से नवाजा गया है। जोया ने इन्टीग्रल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इन्वार्यनमेन्टल क्विज कम्पटीशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता  की अमिट छाप छोड़ी और दिखाया कि सी.एम.एस. छात्र ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रदूषण, जल एवं भूजल संरक्षण आदि वैश्विक समस्याओं के प्रति काफी जागरूक एवं सजग हैं। जोया ने इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पर्यावरण से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही तीव्रता, स्पष्टता तथा सारगर्भित ढंग से देकर अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही स्वच्छ पर्यावरण हेतु सभी की सहभागिता की अपील भी की। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभा

विभागीय अधिकारी करें समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण: मंडलायुक्त

चित्र
लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने जनपद रायबरेली कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दर्शन का उद्देश्य समस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करना था। उनके सामने भूमि, आवास, सड़क, जलभराव, पानी, राशन, सुरक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धित सहित अन्य मामले आए। मण्डलीय जनता दर्शन में मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का समयान्तर्गत गुणवत्तापरक निस्तारण कराए। मंडलायुक्त ने कुछ मामले को अधिकारियों को सौंपते हुए उन्हें फील्ड में जाकर तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर मुआयना करने के उपरांत मामले का निस्तारण करें। मुआयना करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि समस्याओं के निस्तारण में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जनता दर्शन में मंडलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने का