हम पर्यावरण से हैं पर्यावरण हमसे है

महान क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती पर निरूशुल्क योग एवं वृक्षारोपण

मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली इकाई द्वारा आयोजित योग एवं वृक्षारोपण और 800 फलदार पौधे एम.एम. पब्लिक स्कूल देदौर में सभी छात्र छात्राओं को वितरित किए गए वरिष्ठ समाजसेवी जिला संरक्षक एवं हम सभी के प्रेरणास्रोत महेंद्र अग्रवाल जी के बेटे स्वर्गीय राकेश जी और बहू स्व. सोनम जी एवं अन्य 3 लोग पिछले वर्ष मुंशीगंज में ट्रक और कार एक्सीडेंट में देहांत हो गया था उन्हीं के याद में 5 पौधे रोपित किए गए और 2 मिनट का मौन रखा गया वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल जी के द्वारा सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान एवं पवित्र सावन माह में हर हर भोले, बम बम भोले का बहुत ही सुंदर भजन एवं हास्य आसन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, एम एम पब्लिक स्कूल देदौर के प्रबंधक प्रभात कुमार चैधरी ने कहा कि योग एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है इसके बिना मनुष्य का जीवन असंभव है।

संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहा कि व्यक्ति के पास ताकत तो बहुत होती है पर जब वह ताकत अपने संपूर्ण रूप में प्रतिष्ठित हो पाती है अभिव्यक्ति हो पाती है तभी किसी व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन संभव हो पाता है बिजली में कितनी ताकत है पर जब तक प्लग में नहीं लगाया जाए तब तक रोशनी नहीं आती है हम में से प्रत्येक के अंदर ताकत है। ,शक्ति है, ऊर्जा है ,सामर्थ है, संभावना है पर जब तक उस संभावना गुरुदेव माता के साथ, गुरुसत्ता के साथ, भगवान महाकाल के साथ एक ईश्वरीय योजना के साथ जुड़ नहीं जाती हमारी चेतना के तार गुरु के साथ जाकर के एकाकार  नहीं हो पाते तब तक उस कार्य को कर पाना संभव नहीं हो पाता जिस कार्य को करने के लिए हमें यहां बुलाया गया  है

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके हुई संस्था के संयोजक के द्वारा एम.एम. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र एवं संस्था का स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संचालक योग प्रशिक्षक बृजमोहन एवं सह योग प्रशिक्षक सूरज सिंह के द्वारा योग एवं पर्यावरण के कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक अभ्यास कराया गया सभी छात्र छात्राओं को योग एवं वृक्षारोपण के प्रति संकल्प भी दिलाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अध्यात्मिक साधक- वैशाली पटेल (प्रधानाचार्य), विकास चैधरी, कमलेश वर्मा ,धीरज कुमार, जसवीर सिंह, प्रमोद कुमार, सुधांशु पटेल, शाश्वत सिंह ,आलोक कुमार , कोमल गुप्ता ,रुचि पटेल ,सचिंद्र पटेल, समस्त छात्र-छात्राएं एवं सहयोगी स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार