संदेश

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में प्रज्ञा सिंह ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) लखनऊ की कक्षा-7 की प्रतिभाशाली छात्रा प्रज्ञा सिंह ने डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। चैम्पियनशिप का आयोजन सुबराज ताईक्वाण्डो एकेडमी के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र, चौक में किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने सब-जूनियर बालिका कैटगरी के अण्डर-47 किलो भारवर्ग की पूमसे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है जबकि क्योरिगी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। प्रज्ञा ने इस चैम्पियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड व सिल्वर मेडल अर्जित कर आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस होनहार छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षे

इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2023’ का भव्य समापन

चित्र
फैंटज्म -2023 :सी . एम . एस . राजाजीपुरम कैम्पस ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप   सिटी मोन्टेसरी स्कूल , राजेन्द्र नगर ( प्रथम कैम्पस ) लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘ फैंटज्म -2023’ का आज भव्य समापन हुआ। सी . एम . एस . कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में रंगारंग शिक्षात्मक - साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सी . एम . एस . राजाजीपुरम ( प्रथम कैम्पस ) ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान - विज्ञान व मेधात्व का परचम लहराया तो वहीं दूसरी ओर ए . आर . जयपुरिया स्कूल , गोल्फसिटी , लखनऊ ने रनर - अप का खिताब जीता। यह समारोह प्री - प्राइमरी , प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने ज्ञान - विज्ञान एवं बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन व विकास का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित

पत्रकारिता का पतन: एक साझा जिम्मेदारी

चित्र
द हरिश्चंद्र आज के तेजी से विकसित हो रहे मीडिया परिदृश्य में पत्रकारिता की स्थिति चिंता का विषय बन गई है। कई लोग पत्रकारिता की गुणवत्ता , विश्वसनीयता और सत्यनिष्ठा में कथित गिरावट पर अफसोस जताते हैं। जबकि पत्रकार निस्संदेह पत्रकारिता के सिद्धांतों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं , यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि पत्रकारिता की स्थिति की जिम्मेदारी केवल उनके कंधों पर नहीं है। मीडिया पारिस्थितिकी तंत्र में उपभोक्ताओं और प्रतिभागियों के रूप में जनता भी पत्रकारिता के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाती है। यह एक साझा जिम्मेदारी है , और चुनौतियों से निपटने और एक स्थायी और मजबूत पत्रकारिता पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में काम करने के लिए पत्रकारों और जनता दोनों की भूमिका को समझना आवश्यक है।   पत्रकार की भूमिका:  पत्रकार परंपरागत रूप से सूचना के द्वारपाल रहे हैं , जिनका काम जांच करना , रिपोर्टिंग करना और जनता के सामने समाचार प्रस्तुत करना है। वे सत्य की खोज करने , सटीकता सुनिश्चित करने और नैतिक मानकों को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाते हैं। पत्रकार लोकतंत्र के संरक्ष

आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में फूँका पुतला

चित्र
देशभर में आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर व्यापार मण्डल द्वारा जिला मुख्यालय में पुतला दहन एवं ज्ञापन दिया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में भी उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों ने आनलाइन ट्रेडिंग का पुतला दहन किया तदुपरान्त भारत के प्रधानमन्त्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। जिलाधिकारी की ओर से अति. मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन प्राप्त किया एवं आक्रोशित व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सम्बन्धित तक ज्ञापन पहुँचाया जाएगा। इस अवसर पर श्री बग्गा ने कहा कि सरकार की अनदेखी से आनलाइन ट्रेडिंग कारोबार से हजारों छोटे व मध्यम व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं।  व्यापार मण्डल छोटे व्यापारियों को बचाने के लिए संकल्पित है, आवश्यकता पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आन्दोलन भी किया जाएगा।  प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि देश भर में तेजी से बढ़ते आनलाइन ट्रेडिंग के कारोबार के चलते मध्यम वर्गीय व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, जब

मजदूरों के रोजगार छीन रही योगी सरकारः वीरेन्द्र यादव

चित्र
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक द्वारा पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा जिला संगठन की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने कहा कि उ.प्र. के मजदूरों के रोजगार के अवसर भाजपा सरकार समाप्त कर रोजगार छीनन का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, प्रदेश में आठ करोड़ तीस लाख पंजीकृत मजदूर है परन्तु उनमें से अधिकांश के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट है। प्रदेश अध्यक्ष ने उ.प्र. सरकार से मांग किया कि पंजीकृत मजदूरों को आयुष्मान कार्ड दिया जाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजदूरांे के प्रोत्साहन के लिए रोजगार के अवसर के साथ मुुफ्त साईकिल वितरण करने का कार्य किया था। वर्तमान भाजपा सरकार ने उन जनहित की योजनाओं को बन्द कर मजदूरों को निराश किया है। मनरेगा जैसी योजनाआंे में मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बैठक में बोलते हुए समाजवादी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष रा

इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2023’ का दूसरा दिन

चित्र
अभूतपूर्व प्रतिभा प्रदर्शन से अपने हुनर का परचम लहराया प्रतिभागी छात्रों ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2023’ के दूसरे दिन आज विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक से बढ़कर एक रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान, रचनात्मक कौशल व बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि भावी पीढ़ी में गजब की प्रतिभा भरी पड़ी है। ‘फैंटज्म-2023’ में आज प्रतियोगिताओं का दौर बेहद रोचक लॉ ससेशन (ड्रामा) प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें प्राइमरी वर्ग की प्रतिभागी छात्र टीमों ने एनिमे सीरीज के रोचक कथाओं व पात्रों को उनके ही अंदाज में स्टेज पर प्रस्तुत किया।  इसी प्रकार, टेमा म्यूजिकल (गायन प्रतियोगिता) में भी छात्रों की प्रतिभा निखरकर सामने आई। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी व जूनियर वर्ग के छात्रों ने स्वरचित गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज क्यून्टिस्टा (क्विज) का लिखित राउण्ड भी सम्पन्न हुआ, जिस

शासन-प्रशासन के उपेक्षा का शिकार पर्यटन स्थल शक्तेशगढ़ आश्रम के पास सिद्ध नाथ दरी

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र  मिर्जापुर जिले के शक्तेशगढ़ आश्रम के पास सिद्ध नाथ की दरी पर सोनभद्र जिले के पत्रकारों की एक संगोष्ठी मीडिया फोरम आफ इण्डिया के राष्ट्रीय संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पर्यटन स्थल पर शासन-प्रशासन की उपेक्षात्मक रवैया और अनान्य समस्याओं पर चर्चा-ए-आम कर शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बताते चलें कि यहां प्रकृति के अलावा सरकारी तौर पर कोई सुविधा नहीं है। चहुंओर गंदगी और दुर्व्यवस्था का आलम है। शासन-प्रशासन की ओर से आने वाले सैलानियों के लिए कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जबकि यहां विभिन्न जिलों वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र के अलावा अन्य जिले से हजारों लोग स्कूली बच्चे बरसात के मौसम में बराबर आते रहते हैं। यहां पार्किंग के नाम पर भी वसूली की जाती है। इस अवसर पर मैत्रीपूर्ण भोज बाटी-चोखा दाल-चावल, खीर एवं सलाद आदि का भी आयोजन रखा गया था। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार  मिथलेश प्रसाद द्विवेदी, साहित्यकार,कवि, अधिवक्ता एवं पत्रकार राकेश शरण मिश्रा, समाज सेवी एवं पत्रकार संतोष कुमार न