आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में फूँका पुतला

देशभर में आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर व्यापार मण्डल द्वारा जिला मुख्यालय में पुतला दहन एवं ज्ञापन दिया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में भी उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों ने आनलाइन ट्रेडिंग का पुतला दहन किया तदुपरान्त भारत के प्रधानमन्त्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। जिलाधिकारी की ओर से अति. मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन प्राप्त किया एवं आक्रोशित व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सम्बन्धित तक ज्ञापन पहुँचाया जाएगा। इस अवसर पर श्री बग्गा ने कहा कि सरकार की अनदेखी से आनलाइन ट्रेडिंग कारोबार से हजारों छोटे व मध्यम व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं।  व्यापार मण्डल छोटे व्यापारियों को बचाने के लिए संकल्पित है, आवश्यकता पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आन्दोलन भी किया जाएगा।  प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि देश भर में तेजी से बढ़ते आनलाइन ट्रेडिंग के कारोबार के चलते मध्यम वर्गीय व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, जब सरकार व्यापारियों से कर वसूलती है तो उनके हितों का भी ध्यान रखना चाहिए, यही मध्यम वर्गीय व्यापारी सरकार की हर मोर्चे पर मदद करता है, जब देश में आर्थिक संकट आता है तो व्यापारी वर्ग सबसे पहली पंक्ति में खड़ा रहता है। संरक्षक घनश्याम गुप्ता ने कहा कि आज हम सभी को संगठित होकर छोटे व्यापारियों को बचाने के लिए आवाज बुलन्द करनी होगी।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, पवन अग्रहरि, बाबू भाई, फिरोज अहमद, शाहिद अख्तर, गया प्रसाद बाजपेयी, महेन्द्र अग्रहरि, शशी चौरसिया, इन्त़जार सिंह, मो0 आबिद, देवनरायन तिवारी, मो0 इमरान, मुन्ना पाण्डेय, राकेश कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!