महारानी लक्ष्मीबाई जी से झांसी के निवासियों की पहचान

- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत-जिला एकीकरण समिति झांसी पवन कुमार गौतम की अध्यक्षता में झांसी जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी के जन्मदिवस समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। समारोह का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, साथ ही एकीकरण समिति के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। जन्मदिवस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने अपना संबोधन प्रस्तुत करते हुए कहा, हमें महारानी लक्ष्मीबाई जी के त्याग एवं बलिदान के साथ-साथ आजादी की लड़ाई में उनके साथ देने वाले झांसी के अन्य वीर सपूतों का भी सम्मान एवं स्मरण करना चाहिए। हमें अपनी आने वाली पीढियां को महारानी लक्ष्मीबाई जी के त्याग एवं बलिदान की शिक्षा प्रदान करनी चाहिए जिससे हमारी पीढ़ियां इस महान वीरांगना को अपनी प्रेरणा स्रोत बना सकें। कार्यक्रम में भूतपूर्व महापौर रामतीर्थ सिंगल ने कहा, महारानी लक्ष्मीबाई के कारण हम सभी आजादी के स्वतंत्र